ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसाथानाध्यक्ष पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

थानाध्यक्ष पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

महुआ बाजार | संवाद सूत्र बसनही थाना क्षेत्र के शिव मंदिर टेहरा के समीप

थानाध्यक्ष पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाWed, 02 Jun 2021 05:32 AM
ऐप पर पढ़ें

महुआ बाजार | संवाद सूत्र

बसनही थाना क्षेत्र के शिव मंदिर टेहरा के समीप कैमरामैन बादल कुमार से बीते 25 मई को अज्ञात अपराधियों ने कैमरा, मोबाइल व अन्य सामान छितई मामले में थानाध्यक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने डीएसपी को आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है।

सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ को दिये गये आवेदन में उन्होंने बताया कि छिनतई की घटना के बाद तुरंत ही वह बसनही थाना पहुंचकर घटना की जानकारी देना चाहा। आवेदन देने पहुंचने पर चौकीदार नौशाद आलम ने कहा यही बदमाश है। इसका हीं सब खेल है और उनलोगों ने मुझे ही हाजत में बंद कर दिया। कैमरा मालिक सुधीर कुमार को पीड़ित द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद अगली सुबह थानाध्यक्ष द्वारा उसे छोड़ा गया।

मामले को लेकर पीड़ित ने एसडीपीओ से गुहार लगाते हुए कहा कि अकारण हाजत में बंद किए जाने के बाद मैं पुरी तरह से मानसिक तनाव में हूं। लिहाजा मुझे इंसाफ मिलना चाहिए। इस संदर्भ में डीएसपी इम्तियाज अहमद ने बताया कि आवेदन मिला है। आवेदन के आलोक में जांच की जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें