सीटीईटी परीक्षा में एक फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार
सहरसा | जिन संवाददाता दूसरे के बदले में सीटीईटी की परीक्षा दे रहा एक फर्जी

सहरसा | जिन संवाददाता
दूसरे के बदले में सीटीईटी की परीक्षा दे रहा एक फर्जी परीक्षार्थी रविवार को धराया। सदर एसडीओ शंभूनाथ झा ने बताया कि फर्जी परीक्षार्थी को शहर के सर्व नारायण सिंह कॉलेज से गिरफ्तार किया गया है।
इधर मिली जानकारी मुताबिक फर्जी परीक्षार्थी सिमरी बख्तियारपुर का पहाड़पुर निवासी युवक ओमकुमार दूसरे के बदले परीक्षा दे रहा था। वह शिवकुमार के बदले परीक्षा देते घर दबोचा गया। सदर एसडीओ ने कहा कि जिले में 23 परीक्षा केंद्रों पर दो पाली में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई। शहर में 22 और सिमरी बख्तियारपुर में एक परीक्षा केंद्र बनाया गया था। शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए हर केन्द्रों पर जांच और सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। इधर बुद्धा पब्लिक स्कूल की आरती सिंह ने बताया कि पेपर एक में 556 और पेपर दो में 551 परीक्षार्थी शामिल हुए। पेपर एक में 44 और पेपर दो में 49 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
होती रही जांच : परीक्षा केंद्रों पर जांच के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश करने की अनुमति दी गई। वहीं सदर एसडीओ शंभूनाथ झा और एसडीपीओ संतोष कुमार सभी केन्द्रों का जायजा लेते आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। हर केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को कोविड गाइड लाइन का पालन करने के लिए कहा जा रहा था। कई परीक्षार्थियों ने बताया कि ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के प्रश्न पूछे गए थे। बता दें कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ओर से सीटीईटी की वैधता आजीवन कर दी गई है, जिसके बाद पहली बार यह परीक्षा हो रही थी। इस कारण परीक्षार्थियों की संख्या अधिक थो।
कॉपी देने में हुई देर तो वीक्षक को पीटा : शहर के एक परीक्षा केंद्र पर कॉपी देने में विलंब होने से परीक्षार्थी भड़क गए। आक्रोशित परीक्षार्थी ने वीक्षक को पीट डाला। केंद्र के अंदर की घटना होने के कारण मामला को आपस में बातचीत कर सलटा लिया गया।
