ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसाछह हजार छात्रों ने दी डीएलएड परीक्षा

छह हजार छात्रों ने दी डीएलएड परीक्षा

जिला मुख्यालय के बारह केन्द्रों पर गुरुवार से डीएलएड (डिप्लोमा इन एल्मेंट्री एजुकेशन) प्रशिक्षुओं का तीन दिवसीय परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई है। जिले के 12 परीक्षा केन्द्रों पर 6 हजार से अधिक...

छह हजार छात्रों ने दी डीएलएड परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाThu, 31 May 2018 11:48 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला मुख्यालय के बारह केन्द्रों पर गुरुवार से डीएलएड (डिप्लोमा इन एल्मेंट्री एजुकेशन) प्रशिक्षुओं का तीन दिवसीय परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई है। जिले के 12 परीक्षा केन्द्रों पर 6 हजार से अधिक शिक्षक परीक्षा दे रहे हैं। निरीक्षण के क्रम में सदर एसडीओ शंभूनाथ झा ने बताया कि परीक्षा कदाचार मुक्त ली जा रही है।

डीइओ ओमप्रकाश ने बताया कि जेल कॉलोनी, बुद्धा पब्लिक स्कूल, जिला स्कूल, जिला गर्ल्स स्कूल, मनोहर उच्च विद्यालय पूरब बाजार, मनोहर उच्च विद्यालय बैजनाथपुर, संत जेवियर्स स्कूल, राजकीय पॉलिटेक्निक, शांति मिशन स्कूल बरियाही में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। डीएलएड परीक्षा में लगभग छह हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं। परीक्षा के दौरान सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें