ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसासहरसा जिले में कोरोना के 28 सक्रिय केस

सहरसा जिले में कोरोना के 28 सक्रिय केस

सहरसा जिले में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 28 है। अबतक 208 सैंपल जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसमें से 180 इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके...

सहरसा जिले में कोरोना के 28 सक्रिय केस
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाThu, 02 Jul 2020 11:57 PM
ऐप पर पढ़ें

सहरसा जिले में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 28 है। अबतक 208 सैंपल जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसमें से 180 इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं।

23 मई को नौ, 25 मई को दो, 26 मई को एक, 27 मई को 11, 30 मई को 24 मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज हुए। आठ जून को दो, नौ को छह, 10 को एक, 11 को छह, 16 को 24, 17 को 10, 23 को 10, 26 को 26, 27 को 34 और 28 जून को एक और एक जुलाई को नौ कोरोना पॉजिटिव इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं। अबतक जांच के लिए 3598 सैंपल भेजा गया। इसमें 2979 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली। इनमें 2683 रिपोर्ट निगेटिव आयी है। 642 सैंपल जांच की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें