दो माह पूर्व अपहरण कर मारपीट कर जख्मी किए युवक का इलाज के दौरान मौत
बख्तियारपुर के पहाड़पुर बाजार में भूमि विवाद के दौरान 19 वर्षीय सत्यम कुमार की मारपीट के बाद पटना में इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। मृतक के पिता ने कई...

सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर बाजार के हमीदपुर में दो माह पूर्व भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट के दौरान जख्मी हुए एक 19 वर्षीय युवक की पटना में इलाज के दौरान बीते शुक्रवार को मौत हो गई। घटना की जानकारी जैसे ही मृतक के परिजन को मिली तो रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक युवक थाना क्षेत्र के पहाड़पुर बाजार के हमीदपुर गांव के वार्ड संख्या 01 निवासी भुवन चौधरी के 19 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार था। हालांकि मृतक के शव को शनिवार देर शाम पटना में ही पोस्टमार्टम उपरांत घर लाया गया। जहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इधर जैसे ही मृतक युवक का शव गांव पहुंचा की आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मृतक की मां रुणा देवी का रोते बिलखते बार बार बेहोश हो जा रही थी। मृतक चार भाई बहन में इकलौता घर का कमाऊ पुत्र था।
मृतक के पिता ने दर्ज कराया था मामला: बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भटौनी पंचायत के हमीदपुर गांव में मारपीट मामले में मृतक के पिता भुवन चौधरी ने बीते 28 अक्टूबर को बख्तियारपुर थाना में आवेदन देकर आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज करवाया था। दिए आवेदन में उन्होंने कहा था कि उसके ही पड़ोसी से पूर्व से भूमि विवाद चल रहा था। इसी को लेकर उसके पड़ोसी शंकर शर्मा, सूरज कुमार, तारणी चौधरी, मनीष चौधरी, रामफल चौधरी, सोनू कुमार सहित आधा दर्जन से अधिक लोग उसके पुत्र सत्यम कुमार को गत 28 अक्टूबर के रात में षड्यंत्र के तहत मादक पदार्थ का सेवन करवा कर बाइक पर बैठा कर थाना क्षेत्र के ही सरडीहा गांव ले गया। जहां उसके साथ उक्त सभी लोग गाली गलौज देते हुए मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से मृतक के परिजन को जानकारी मिलने पर जब परिजनों सरडीहा गांव पहुंचा तो देखा कि उसका पुत्र खून से लथपथ होकर जमीन पर गिरा हुआ है। जिसके बाद घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जख्मी हालत में इलाज के लिए सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे चिकित्सक ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया था। जहां निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। स्थिति में सुधार न होता देख परिजनों द्वारा सत्यम को पटना ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि उक्त मामले एक आरोपी को जेल भी भेजा गया था। इधर घटना की सूचना पर रविवार सुबह मृतक के घर पहुंचे थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने जांच पड़ताल करते हुए अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।