Hindi NewsBihar NewsRumors of fire in train caused stampede passengers started jumping from moving train in Patna accident averted like this
ट्रेन में आग की अफवाह से भगदड़, पटना में चलती रेल से कूदने लगे यात्री; ऐसे टला हादसा

ट्रेन में आग की अफवाह से भगदड़, पटना में चलती रेल से कूदने लगे यात्री; ऐसे टला हादसा

संक्षेप: पटना के सचिवालय और फुलवारीशरीफ स्टेशन के बीच मगध एक्सप्रेस ट्रेन में आग की अफवाह से भगदड़ मच गई। इस बीच चलती ट्रेन से यात्री कूदने लगे। हालांकि ट्रेन की गति धीमी होने से बड़ा हादसा नहीं हुआ। मौजूद गार्ड और रेलवे कर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित किया।

Sat, 6 Sep 2025 10:44 PMsandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटना
share Share
Follow Us on

पटना से दिल्ली जा रही मगध एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार को अचानक आग लगने की अफवाह से अफरा-तफरी मच गई। दरअसल, ट्रेन सचिवालय और फुलवारीशरीफ स्टेशन के बीच थी तभी ट्रैक के बगल से उठते धुएं को देख यात्रियों ने समझा कि इंजन से आग लग गई है। इसी बीच किसी ने आग लगने की अफवाह फैला दी। यह सुनते ही यात्री घबरा गए बिना कुछ समझे ट्रेन से कूदने लगे। ट्रेन की गति धीमी होने से बड़ा हादसा नहीं हुआ।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

गनीमत रही कि जब यात्री कूदने लगे तो डाउन लाइन पर भी कोई ट्रेन थी। ऐसा होने पर कई यात्रियों की जान जा सकती थी। काफी देर तक यात्री दहशत में भागते रहे। बाद में जब यात्रियों ने उतरकर देखा तो पाया कि ट्रेन में आग नहीं लगी है। मौके पर मौजूद गार्ड और रेलवे कर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित किया। जांच के बाद ट्रेन को आगे बढ़ाया गया।

ये भी पढ़ें:बिहार को वंदे भारत और दो अमृत भारत देंगे PM, तमिलनाडु के लिए दौड़ेगी एक ट्रेन
ये भी पढ़ें:एयरपोर्ट, वंदे भारत और नई रेल लाइन; पूर्णिया से बिहार को कई प्रोजेक्ट देंगे पीएम
ये भी पढ़ें:बिहार में वंदे भारत ट्रेन पत्थरबाजों के निशाने पर , इमरजेंसी विंडो का शीशा टूटा
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

हालांकि इस संबंध में आधिकारिक तौर पर रेल अधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं। इस घटना में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें भी आई हैं।