rucks on raghupati rahav raja ram bhajan lalu prasad yadav reacts after singer devi apologies अटल जयंती कार्यक्रम में रघुपति राघव राजा राम पर हंगामा, गायिका देवी की माफी से भड़के लालू, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़rucks on raghupati rahav raja ram bhajan lalu prasad yadav reacts after singer devi apologies

अटल जयंती कार्यक्रम में रघुपति राघव राजा राम पर हंगामा, गायिका देवी की माफी से भड़के लालू

एक्स हैंडल पर लालू प्रसाद यादव की तरफ से लिखा गया, ‘पटना में कल गायिका ने जब गांधी जी का भजन रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम..गाया तो नीतीश कुमार के साथी भाजपाइयों ने हंगामा खड़ा कर दिया।’

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 26 Dec 2024 01:24 PM
share Share
Follow Us on
अटल जयंती कार्यक्रम में रघुपति राघव राजा राम पर हंगामा, गायिका देवी की माफी से भड़के लालू

पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में ‘रघुपति राघव राजा राम भजन’ पर हंगामा मचने के बाद मशहूर गायिका देवी को वहां मौजूद लोगों से माफी मांगनी पड़ी। एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से यह खबर सामने आने के बाद अब राजद सुप्रीम लालू प्रसाद यादव भड़क गए हैं। नाराज लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि इस भजन से ओछी समझ के टुच्चे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। लालू प्रसाद यादव ने अपने एक्स हैंडल पर यह मीडिया रिपोर्ट भी शेयर किया है।

एक्स हैंडल पर लालू प्रसाद यादव की तरफ से लिखा गया, 'पटना में कल गायिका ने जब गांधी जी का भजन रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम..गाया तो नीतीश कुमार के साथी भाजपाइयों ने हंगामा खड़ा कर दिया। भजन से ओछी समझ के टुच्चे लोगों की भावनाएं आहत हो गयी। भजन गायिका देवी को माफ़ी माँगनी पड़ी।'

गायिका के माफी मांगने पर लालू यादव भड़क गए हैं

मीडिया रिपोर्ट में क्या है दावा…

जो मीडिया रिपोर्ट लालू प्रसाद यादव ने शेयर किया है उसमें कहा गया है कि पटना के बापू सभागार में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर 'मैं अटल रहूंगा' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में चर्चित लोकगायिका देवी को भी आमंत्रित किया गया था। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि जब गायिका ने मंच पर आकर रघुपति राघव राजा राम...ईश्वर-अल्लाह तेरे नाम गाया तो कार्यक्रम में मौजूद कुछ लोग शोर मचालने लगे। रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद आयोजकों ने खुद मोर्चा संभाला और नारेबाजी कर रहे लोगों को शांत कराया।

इसपर देवी ने कहा कि भगवान हम सभी के हैं और उनका उद्देश्य केवल राम को याद करना था। हालांकि, देवी की इस बात का असर नहीं हुआ तो आयोजकों ने हस्तक्षेप कर हंगामे को शांत कराया। इसके बाद गायिका देवी ने वसुधैव कुटुंबमक का जिक्र करते हुए कहा कि इस भजन में आपको ठेस पहुंचने जैसी कोई बात नहीं है। अगर आपको ठेस लगी है तो मैं सॉरी कहती हूं। इसके बाद किसी तरह आयोजकों ने मामला संभाला और फिर गायिका देवी ने शारदा सिन्हा की एक गीत को वहां गुनगुनाया और फिर वो इस कार्यक्रम से चली गईं।