Hindi NewsBihar NewsRs 10000 given now will be recovered after elections Tejashwi Yadav claims on Mahila Rojgar Yojana
अभी 10000 रुपये दिए, चुनाव बाद यही वसूली करेंगे; महिला रोजगार योजना पर तेजस्वी यादव का तंज

अभी 10000 रुपये दिए, चुनाव बाद यही वसूली करेंगे; महिला रोजगार योजना पर तेजस्वी यादव का तंज

संक्षेप: नीतीस सरकार की महिला रोजगार योजना पर निशाना साधते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी ये लोग 10000 रुपये दे रहे हैं, चुनाव खत्म होने के बाद यही लोग महिलाओं से इसकी वसूली करेंगे।

Fri, 26 Sep 2025 02:08 PMJayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना पर तंज कसा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुक्रवार को इस योजना के तहत बिहार की 75 महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए। तेजस्वी ने इस पर कहा कि बिहार चुनाव के बाद यही लोग महिलाओं से 10000 रुपये की वसूली करेंगे।

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान नीतीश सरकार पर नकल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिहार की महिलाएं अक्ल में नंबर वन हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नकल में नंबर वन हैं। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन की माई-बहिन योजना के दबाव में एनडीए सरकार इस तरह की घोषणा कर रही है।

ये भी पढ़ें:आपके 2 भाई, नरेंद्र और नीतीश; बिहार की 75 लाख महिलाओं को 7500 करोड़ की सौगात
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

पहले एक-दो महीने महिलाओं को राशि दी जाएगी, लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद यही लोग पैसा इकट्ठा करेंगे। तेजस्वी ने सवाल उठाया कि इस योजना में केंद्र सरकार का एक भी पैसा शामिल है या नहीं।

ये भी पढ़ें:बिहार को उस दौर में नहीं जाने देंगे,मोदी ने महिलाओं को RJD-कांग्रेस से सचेत किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरजेडी राज में महिलाओं के घर से बाहर नहीं निकलने के दावे पर तेजस्वी ने पलटवार करते हुए कहा, "एक महीने का डेटा निकालिए। देखिए कि कितनी महिलाओं के साथ बलात्कार हुआ, कितनी हत्याएं हुईं। क्या 17 महीने हमारी सरकार में महिलाएं सड़क पर नहीं निकल रही थीं? इनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं।"

Jayesh Jetawat

लेखक के बारे में

Jayesh Jetawat
राजनीतिक, सामाजिक, इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन और अपराध जैसे विषयों पर लिखना पसंद है। मेवाड़ क्षेत्र (राजस्थान) के रहने वाले हैं, अभी बिहार कवर कर रहे हैं। लाइव हिन्दुस्तान से पहले ईटीवी भारत, इंडिया न्यूज, वे-2-न्यूज, टाइम्स ऑफ इंडिया जैसे संस्थानों में काम कर चुके हैं। समाचार के अलावा साहित्य पठन-लेखन में भी रुचि है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।