Hindi Newsबिहार न्यूज़rpf caught three smugglers from kamakhya express with 220 tortoise

258 किलो के 220 कछुए, यूपी के रास्ते बंगाल में तस्करी; बिहार में पकड़े गए तस्कर

इसी बीच सीट के नीचे नौ जूट के बोरे और सात पिट्ठू बैग में 220 कछुआ रखे मिले। मौके से तस्करी करने वाले तीन व्यक्तियों को भी पकड़ा गया। तीनों तस्कर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिला के देहात कोतवाली थाना अंतर्गत पकड़ी गांव के रहने वाले हैं।

258 किलो के 220 कछुए, यूपी के रास्ते बंगाल में तस्करी; बिहार में पकड़े गए तस्कर
Nishant Nandan हिन्दुस्तान, खगड़ियाSun, 15 Sep 2024 05:43 AM
share Share

बिहार के खगड़िया जिले में आरपीएफ ने डॉ आंबेडकर नगर से कामाख्या जा रही कामाख्या एक्सप्रेस से शुक्रवार की रात 220 कछुआ संग तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि सोनपुर स्थित सुरक्षा नियंत्रण कक्ष से सूचना प्राप्त हुई कि कामाख्या एक्सप्रेस के एस 4 कोच में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा कछुआ की अवैध तस्करी की जा रही है। सूचना पर आरपीएफ के निरीक्षक अरविंद कुमार राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खगड़िया में प्लेटफार्म संख्या दो पर ट्रेन की एस-4 बोगी की घेराबंदी की और तलाशी शुरू की।

इसी बीच सीट के नीचे नौ जूट के बोरे और सात पिट्ठू बैग में 220 कछुआ रखे मिले। मौके से तस्करी करने वाले तीन व्यक्तियों को भी पकड़ा गया। तीनों तस्कर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिला के देहात कोतवाली थाना अंतर्गत पकड़ी गांव के रहने वाले हैं। इनमें 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार, 20 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार और 18 वर्षीय पुत्र शिवा कुमार शामिल हैं।

पूछताछ में तीनों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से सौ रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीद कर कछुए को पश्चिम बंगाल के रायगंज ले जा रहे थे। पकड़ाए कछुआ में 10 किलो का एक, आठ किलो का एक, चार किलो का पांच, तीन किलो का तीन पीस, दो किलो का एक एवं एक किलो वजन के दो सौ कछुए बरामद हुए हैं। इनका कुल वजन लगभग 258 किलो है। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि ट्रेन से बरामद कछुओं को उक्त गाड़ी से खगड़िया प्लेटफार्म पर उतारा गया। कछुआ संग पकड़ाए व्यक्तियों को वन विभाग खगड़िया को सुपुर्द किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें