Rohini joined Lalu Tejashwi in fight of lathi charge on BPSC student attacked Nitish kumar BPSC स्टूडेंट पर लाठी चार्ज की लड़ाई में लालू-तेजस्वी के साथ उतरीं रोहिणी, बोलीं- पलटू कुमार..., Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Rohini joined Lalu Tejashwi in fight of lathi charge on BPSC student attacked Nitish kumar

BPSC स्टूडेंट पर लाठी चार्ज की लड़ाई में लालू-तेजस्वी के साथ उतरीं रोहिणी, बोलीं- पलटू कुमार...

लालू की बेटी रोहिणी आचार्या ने नीतीश कुमार को फासीवादियों क पहरुआ करार दिया है। सोशल मिडिया पर रोहिणी आचार्या ने नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर भी तंज कसा है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 26 Dec 2024 04:09 PM
share Share
Follow Us on
BPSC स्टूडेंट पर लाठी चार्ज की लड़ाई में लालू-तेजस्वी के साथ उतरीं रोहिणी, बोलीं- पलटू कुमार...

बुधवार को पटना में बीपीएससी कार्यालय के समक्ष अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज किया गया। पुलिस कर्मियों नें सड़क पर बैठकर प्रदर्शनकारी छात्रों और छात्रों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा। अभ्यर्थी 13 दिसम्बर को आयोजित बिहार लोक सेवा आयोग कि सिविल सेवा परीक्षा के प्रीलिम्स को रद्द करने की मांग कर रहे हैं लेकिन आयोग ने केवल बापू भवन परीक्षा केंद्र की परीक्षा को रद्द कर फिर से पीटी एग्जाम का डेट घोषित कर दिया है। छात्रों पर लेकर बिहार का सियासी पारा हाई है। राजद नेता लालू यादव और तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर करारा हमला किया है। अब इस लड़ाई में सारण से लोकसभा चुनाव लड़ चुकीं लालू की बेटी रोहिणी आचार्या ने नीतीश कुमार को फासीवादियों क पहरुआ करार दिया है। सोशल मिडिया पर रोहिणी आचार्या ने नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर भी तंज कसा है।

अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर रोहिणी आचार्या ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया। सीएम की प्रगति यात्रा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने लिखा है कि खुद पिकनिक यात्रा पर निकले फासीवादियों के पहरुआ पलटू कुमार मजे लूट रहे हैं और जायज मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को लाठी डंडे से पिटवा रहे हैं। शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने की इच्छा रखने वालों पर लाठी चलवाना इस अहंकारी सरकार का चरित्र बन गया है।

ये भी पढ़ें:नहीं करना चाहिए, गलत बात...,BPSC छात्रों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां तो बोले लालू

लाठी चार्ज का वीडियो और खबर के साथ रोहिणी आचार्या ने आगे लिखा है कि भ्रष्टाचार, अत्याचार, दमन और उत्पीड़न के हिमायतियों इंतजार करो, हर जुल्म का जवाब जल्द मिलेगा। बिहार हमेशा से अन्याय के खिलाफ प्रतिकार का सूत्रधार रहा है।

ये भी पढ़ें:मानसिक रूप से बीमार लोग चला रहे सरकार, छात्रों पर लाठीचार्ज से बिफरे तेजस्वी

इससे पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने छात्र छात्राओं पर लाठी चार्ज की कड़ी निंदा की। पत्रकारों के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए लालू यादव ने कहा कि यह बहुत गलत हुआ। ऐसा नहीं करना चाहिए था। तेजस्वी यादव ने कहा कि मानसिक रूप से बीमार लोग सरकार चला रहे हैं। उन्हें खोज खबर ही नहीं है कि प्रदेश में क्या हो रहा है।