Hindi Newsबिहार न्यूज़Robbery of Rs 3 lakh 70 thausand in Begusarai miscreants looted bank employees at gun point

बेगूसराय में दिनदहाड़े 3.70 लाख की लूट, गन प्वाइंट पर बैंककर्मियों को बदमाशों ने लूटा

बेगूसराय के फुलवाड़िया थाना क्षेत्र में प्राइवेट बैंककर्मियों से बदमाशों ने दिनदहाड़े 3 लाख 70 हजार रूपए लूट लिए। बाइकसवार बदमाशों ने गन प्वाइंट पर बैंककर्मियों से पैसों से भरा बैग लूट लिया था। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 02:33 PM
share Share

बेगूसराय के फुलवड़िया थाना क्षेत्र के फुलवड़िया दरगाह रोड पर शुक्रवार को दो बाइक सवार चार हथियारबंद बदमाशों ने भारत फाइनेंस इनक्लूजन लिमिटेड प्राइवेट बैंक के कर्मियों से पिस्तौल की नोक पर दिनदहाड़े 3 लाख 70 हजार रुपए लूट लिए और आराम से चलते बने। घटना दिन के लगभग साढ़े 3 बजे हुई। घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई।

जानकारी के मुताबिक दरगाह रोड अजमत नगर कॉलोनी स्थित भारत फाइनेंस इनक्लूजन लिमिटेड प्राइवेट बैंक के तीन कर्मी रोहित कुमार, नीतीश कुमार व नीलेश दो बाइक से पैसे का बैग लेकर बैंक जाने के लिए गली से निकल मुख्य सड़क पर पहुंचे। उसी बीच घात लगाए हथियारबंद बदमाशों ने बैंककर्मी को पिस्तौल सटाकर पैसों से भरा बैग लूट लिया। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, तब तक बदमाश बाइक से फरार हो गए।

ये भी पढ़े:पटना में प्रॉपर्टी डीलर को दौड़ाकर गोलियों से भूना, फिल्मी स्टाइल में हत्या

घटना की सूचना मिलते ही पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने बदमाशों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले। साथ ही, बैंककर्मियों से भी सघन पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार ने कहा कि पुलिस जल्द मामले का उद्भेदन कर लेगी। बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें