समस्तीपुर में रफ्तार का कहर, मिनी ट्रक ने 3 स्कूली बच्चियों को कुचला; 2 की मौत से पसरा मातम
मृतक बच्चियों में फतेहपुर के वार्ड आठ निवासी राजेश कुमार की 10 वर्षीय बेटी कृतिका मौसम और ब्रह्मदेव सिंह की 10 वर्षीय पुत्री स्वाति प्रिया शामिल है। दोनों वर्ग चार की छात्रा थी। जानकारी के अनुसार, फतेहपुर गांव की आधा दर्जन बच्चियां शनिवार सुबह एक साथ स्कूल जा रही थी।
बिहार के समस्तीपुर में स्कूल जा रही बच्चियों पर रफ्तार का कहर टूटा। घटना जिले के मुसरीघरारी थाना अंतर्गत एनएच 28 पर हुई। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में एनएच 28 पर शनिवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रक चालक ने स्कूल जा रही तीन छात्राओं को कुचल दिया। इससे दो छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक छात्र घायल हो गई।
मृतक छात्राओं में फतेहपुर गांव निवासी ब्रह्मदेव सिंह की पुत्री स्वाति प्रिया कुमारी (10) एवं राजेश कुमार की पुत्री कृतिका मौसम (10) शामिल है। घायल छात्रा कृष्णदेव सिंह की पुत्री मीना कुमारी बतायी गई है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 28 को जाम कर करीब दो घंटे तक आआवगमन बाधित दिया। आक्रोशित लोग मृत छात्रा एवं घायल छात्रा के परिजनों को मुआवजा देने एवं ठोकर मारने वाले वाहन पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे।
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सभी छात्राएं स्कूल जा रही थीं। उसी दौरान सड़क पार करने के लिए सड़क किनारे खड़ी थी, उसी समय मुसरीघरारी से मुजफ्फरपुर की ओर तेज गति से जा रहे एक ट्रक चालक ने बच्चियों को अपनी गाड़ी की चपेट में लेकर कुचला दिया। दो छात्राओं की मौत से गांव में मातम छा गया है।
इस हादसे में दो छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक छात्रा सड़क किनारे पानी मे फेंका गयी, जिससे वह घायल हो गयी। उसे इलाज के लिए स्थानीय निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया। ग्रामीणों ने ट्रक के चालक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया। घटना को लेकर इलाके में तनाव की स्थिति है। इसे देखते हुए पुलिस काफी चौकस है। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर इलाके में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।