Hindi Newsबिहार न्यूज़Rjd supremo lalu prasad yadav took jibe on rss and bjp on caste census

'RSS-भाजपा वालों का कान पकड़...', विदेश से लौटते ही ऐक्शन में आए लालू; जातीय जनगणना पर विरोधियों को घेरा

यहां उन्होंने जातीय जनगणना को लेकर अपने विरोधियों को घेरा है। लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि वो सरकार को इतना मजबूर कर देंगे कि उन्हें जातिगत जनगणना करानी पड़ेगी।

'RSS-भाजपा वालों का कान पकड़...', विदेश से लौटते ही ऐक्शन में आए लालू; जातीय जनगणना पर विरोधियों को घेरा
Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 3 Sep 2024 05:47 AM
हमें फॉलो करें

राजद सुप्रीमो लालू यादव सिंगापुर से लौट आए हैं। विदेश से लौटते ही लालू प्रसाद यादव पूरे एक्शन में दिखे। यहां उन्होंने जातीय जनगणना को लेकर अपने विरोधियों को घेरा है। लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि वो सरकार को इतना मजबूर कर देंगे कि उन्हें जातिगत जनगणना करानी पड़ेगी। 

एक्स पर लालू प्रसाद यादव ने लिखा, 'इन आरआरएस/भाजपा वालों का कान पकड़, दंड बैठक करा इनसे जातिगत जनगणना कराएंगे?इनकी क्या औक़ात है जो ये जातिगत जनगणना नहीं करायेंगे? इनको इतना मजबूर करेंगे कि इन्हें जातिगत जनगणना करना ही पड़ेगा। दलित, पिछड़ा, आदिवासी और गरीब का एकता दिखाने का समय अब आ चुका है।'

विरोधियों पर वार के साथ ही लालू प्रसाद यादव अपने बेटे और राजद नेता तेजस्वी यादव की कल से शुरू हो रही यात्रा को लेकर भी सक्रिय नजर आए। लालू प्रसाद यादव ने सभी विधान पार्षद, विधायक समेत अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है। इसमें यात्रा से जुड़े सभी पहलुओं की समीक्षा होगी।

आपको बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल जातीय जनगणना की अपनी मांग को पूरे जोर-शोर से उठा रही है। कुछ दिन पहले ही राजद ने इस मुद्दे पर धरना प्रदर्शन भी किया था। तेजस्वी यादव भी इस धरना प्रदर्शन में शामिल हुए थे। तेजस्वी यादव ने इस दौरान देश में जातीय जनगणना कराए जाने की मांग उठाई थी। जातीय जनगणना की मांग को विपक्ष बड़ा मुद्दा बनाकर केंद्र सरकार को लगातार घेरने का प्रयास कर रहा है।

तेजस्वी ने भी किया था ट्वीट

सोमवार को तेजस्वी यादव ने भी इस मुद्दे को लेकर एक्स पर लिखा था, 'RSS/BJP जातिगत जनगणना और आरक्षण का चाहे कितना भी विरोध कर लें लेकिन हम इनको देशभर में जातिगत जनगणना कराने एवं आरक्षण बढ़ाने पर मजबूर करेंगे ही करेंगे। इनको हमारी माँगों के सामने घुटना टेकना ही पड़ेगा। यह नब्बे का दौर नहीं कि मंडल कमीशन लागू होने पर ये आरक्षण के विरुद्ध कमंडल लेकर निकलेंगे। उस यात्रा में आडवाणी जी के सारथी रहे मौजूदा प्रधानमंत्री क्या अब जातिगत जनगणना और आरक्षण का सार्वजनिक विरोध करने की हिम्मत कर सकते है?'

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें