Hindi Newsबिहार न्यूज़RJD people behind Nawada fire Attackers of Dalits will not be spared said Deputy CM Samrat Chaudhary

नवादा अग्निकांड के पीछे आरजेडी के लोग! दलितों के हमलावर बख्शे नहीं जाएंगे, बोले डिप्टी CM सम्राट चौधरी

नवादा में महादलित बस्ती अग्निकांड पर राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि इस घटना के पीछे आरजेडी के लोगों का हाथ है। जिसके सुराग मिल रहे हैं। और इस घटना को कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की साजिश करार दिया है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाFri, 20 Sep 2024 02:43 PM
share Share

बिहार के नवादा जिले में महादलितों की बस्ती में आगजनी की घटना पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा कि इस घटना के पीछे आरजेडी के लोगों का हाथ है। जिनकी संलिप्तता के सुराग मिल रहे हैं। वहीं लोग दलितों को डराने और अपमानित करने में जुटे हैं। दलितों पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने नवादा अग्निकांड को कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की साजिश बताया है।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि नवादा की घटना के बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए 28 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। उन्होंने कहा कि राजद दबंगों और अपराधियों को संरक्षण देकर राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगाड़ने की जो साजिश कर रहा है, वह कभी सफल नहीं होगी।

आपको बता दें नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की भदोखरा पंचायत के देदौर गांव के खुरी नदी के किनारे स्थित कृष्णा नगर टोले में 100-150 लोगों ने फायरिंग कर हमला कर दिया था। ग्रामीणों के मुताबिक घटना के वक्त उनके घरों में खाना बन रहा था। कुछ महिलाएं अपने घरों के बाहर बैठकर छोटे बच्चों को खाना खिला रही थी।

ये भी पढ़े:नवादा अग्निकांड: चर्चा में 29 साल पुराना केस, थानेदार नपा, जानिए पूरा विवाद

इसी बीच करीब 100-150 हमलावर फायरिंग करते हुए वहां पहुंचे और तीन ओर से कृष्णा नगर टोले को घेर लिया। हमलावरों ने उनके घरों में एक-एक कर आग लगाना शुरू कर दिया। घटना को भयावहता को देखकर महिलाएं व पुरूष अपने बच्चों को लेकर घरों को छोड़कर पास के टोले में भाग गये। घर के भीतर बंधी बकरियां व दरबे में बंद मुर्गियां आग की भेंट चढ़ गयीं। आग लगाने व तोड़फोड़ करने के बाद हमलावर वहां से भाग निकले थे

ये भी पढ़े:नवादा में महादलितों के घर फूंकने का आरोपी नंदू पासवान पुलिस में कर चुका है नौकरी

वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दरभंगा में अगले महीने एम्स का शिलान्यास करने की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का आभार प्रकट किया और कहा कि पटना के बाद दरभंगा में बिहार का दूसरा एम्स मिलना एनडीए की डबल इंजन सरकार का दशहरा गिफ्ट है। उन्होंने कहा कि लो लैंड एरिया में भवन निर्माण की चुनौती को देखते हुए केंद्र सरकार ने दरभंगा एम्स के निर्माण की जिम्मेदारी आईआईटी दिल्ली को सौंपी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें