मुन्ना शुक्ला पटना, सुधाकर सिंह मुजफ्फरपुर...,RJD ने 45 जिला प्रभारी बनाए; तेजस्वी के संपर्क में रहेंगें सभी
सभी जिला प्रभारी तेजस्वी प्रसाद यादव के संपर्क में रहेंगे। पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार पूर्वी चंपारण के श्रवण कुशवाहा, मधुबन के अलख निरंजन उर्फ बीनू यादव, गोपालगंज के नवल किशोर यादव, सीवान के सिपाही लाल महतो, सारण के डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद यादव, वैशाली के फैजल अली प्रभारी बनाये गये हैं।
राजद ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने सभी 45 संगठन जिलों में जिला प्रभारी नियुक्त किया है। पटना और पटना महानगर के प्रभारी विजय कुमार उर्फ मुन्ना शुक्ला, भोजपुर के प्रभारी सुधाकर सिंह, बक्सर के प्रभारी अशोक पांडेय, रोहतास के प्रभारी अभय कुशवाहा, कैमूर की प्रभारी सारिका पासवान, औरंगाबाद के प्रभारी रिंकू यादव बनाये गये हैं। सभी प्रभारी तेजस्वी यादव के सीधे संपर्क में रहेंगे।
वहीं जहानाबाद के प्रभारी सुबोध कुमार मेहता, अरवल के प्रभारी फुलेना सिंह, गया एवं गया महानगर की प्रभारी उर्मिला ठाकुर, टेकारी के प्रभारी देवकिशुन ठाकुर, नवादा के हुमांयू अख्तर तारिक, पश्चिम चंपारण (बेतिया) के प्रभारी राजेन्द्र राम एवं बगहा के प्रभारी विनोद जायसवाल बनाये गये हैं।
जानकारी के अनुसार पार्टी के जिला प्रभारी सीधे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के संपर्क में रहेंगे। पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार पूर्वी चंपारण के श्रवण कुशवाहा, मधुबन के अलख निरंजन उर्फ बीनू यादव, गोपालगंज के नवल किशोर यादव, सीवान के सिपाही लाल महतो, सारण के डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद यादव, वैशाली के फैजल अली प्रभारी बनाये गये हैं।
मुजफ्फरपुर एवं मुजफ्फरपुर महानगर के चितरंजन गगन, सीतामढ़ी के वीरेन्द्र कुशवाहा, शिवहर के सौरभ सिंह, मधुबनी के कुमर राय, झंझारपुर के चक्रपाणि हिमांशु, दरभंगा एवं दरभंगा महानगर के अर्जुन राय, समस्तीपुर के श्री नारायण महतो, उजियारपुर के नागेन्द्र राय मुखिया, बेगूसराय एवं बेगूसराय महानगर के आजादी गांधी, सुपौल के डॉ. अजय सिंह प्रभारी बने हैं।
इसी तरह सहरसा के सुबोध कुमार, मधेपुरा के फुल हसन अंसारी, अररिया के कुमार चंद्रदीप यादव, किशनगंज के फैजुल रहमान फैज, पूर्णिया एवं पूर्णिया महानगर कारी सोहैब, कटिहार के राबिया खातून, भागलपुर एवं भागलपुर महानगर के तारकेश्वर ठाकुर, बांका के मधु मंजरी कुशवाहा, मुंगेर एवं मुंगेर महानगर के मुजफ्फर हुसैन राही, खगड़िया के धनिक लाल मुखिया, लखीसराय के फारूख शेख, शेखपुरा के कार्तिकेय सिंह, जमुई के महेन्द्र प्रसाद विद्यार्थी, नालंदा एवं बिहारशरीफ के मदन शर्मा, बाढ़ के भोला साह तुरहा, नवगछिया के जिला संगठन प्रभारी चंदन चौधरी बनाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।