Hindi NewsBihar NewsRJD mla ritlal yadav appeal court to keep him in beur jai instead of bhagapur jail
मुझे बेऊर जेल में रखें मीलॉर्ड.., RJD विधायक रीतलाल यादव की कोर्ट से गुहार; डकैती की साजिश का है आरोप

मुझे बेऊर जेल में रखें मीलॉर्ड.., RJD विधायक रीतलाल यादव की कोर्ट से गुहार; डकैती की साजिश का है आरोप

संक्षेप: विधायक की ओर से एक आवेदन दाखिल किया गया है,जिसमें भागलपुर जेल में न रखकर बेऊर जेल में रखने की गुहार लगायी गई है। विशेष अदालत में विधायक रीतलाल यादव के खिलाफ धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत एक मामला चल रहा है।

Thu, 31 July 2025 06:19 AMNishant Nandan हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटना
share Share
Follow Us on

दो मामलों के आरोपित राजद विधायक रीतलाल यादव को भागलपुर जेल से लाकर कड़ी सुरक्षा में जेल प्रशासन ने बुधवार को पटना सिविल कोर्ट स्थित एमपी-एमएलए की विशेष अदालत में पेश किया। जेल प्रशासन ने आरोपित राजद विधायक रीतलाल यादव को दो मामलों में पेश किया। विशेष अदालत ने दोनों ही मामलो में पेशी के बाद वापस फिर जेल भेज दिया।

विधायक की ओर से एक आवेदन दाखिल किया गया है,जिसमें भागलपुर जेल में न रखकर बेऊर जेल में रखने की गुहार लगायी गई है। विशेष अदालत में विधायक रीतलाल यादव के खिलाफ धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत एक मामला चल रहा है। इस मामले में पिछले 2023 से बहस व सुनवाई पर चल रहा है। ईडी ने विधायक रीतलाल के खिलाफ वर्ष 2018 में धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था और चार्जशीट दायर किया था।

ये भी पढ़ें:बिहार में कब तक होगी बारिश, आज 11 जिलों में बरसेंगे बदरा;पटना मे मौसम कैसा रहेगा
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

दूसरा आपराधिक मामला एमपी-एमएलए की विशेष अदालत में डकैती की साजिश और आर्म्स एक्ट के तहत चल रहा है। यह मामला अभियोजन साक्ष्य पर चल रहा है। यह आपराधिक मामला खगौल थाना में वर्ष 2010 में दानापुर के विधायक रीतलाल यादव के खिलाफ दर्ज किया गया था। पुलिस ने विधायक समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी।

ये भी पढ़ें:पटना पुलिस लाइन में मिली सिपाही की लाश, पारिवारिक विवाद में सुसाइड की आशंका
ये भी पढ़ें:डीएसपी की गोली से मौत की CBI करेगी जांच, कोर्ट ने कहा - पुलिस सच्चाई का पता…
Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।