मुझे बेऊर जेल में रखें मीलॉर्ड.., RJD विधायक रीतलाल यादव की कोर्ट से गुहार; डकैती की साजिश का है आरोप
संक्षेप: विधायक की ओर से एक आवेदन दाखिल किया गया है,जिसमें भागलपुर जेल में न रखकर बेऊर जेल में रखने की गुहार लगायी गई है। विशेष अदालत में विधायक रीतलाल यादव के खिलाफ धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत एक मामला चल रहा है।
दो मामलों के आरोपित राजद विधायक रीतलाल यादव को भागलपुर जेल से लाकर कड़ी सुरक्षा में जेल प्रशासन ने बुधवार को पटना सिविल कोर्ट स्थित एमपी-एमएलए की विशेष अदालत में पेश किया। जेल प्रशासन ने आरोपित राजद विधायक रीतलाल यादव को दो मामलों में पेश किया। विशेष अदालत ने दोनों ही मामलो में पेशी के बाद वापस फिर जेल भेज दिया।
विधायक की ओर से एक आवेदन दाखिल किया गया है,जिसमें भागलपुर जेल में न रखकर बेऊर जेल में रखने की गुहार लगायी गई है। विशेष अदालत में विधायक रीतलाल यादव के खिलाफ धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत एक मामला चल रहा है। इस मामले में पिछले 2023 से बहस व सुनवाई पर चल रहा है। ईडी ने विधायक रीतलाल के खिलाफ वर्ष 2018 में धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था और चार्जशीट दायर किया था।
दूसरा आपराधिक मामला एमपी-एमएलए की विशेष अदालत में डकैती की साजिश और आर्म्स एक्ट के तहत चल रहा है। यह मामला अभियोजन साक्ष्य पर चल रहा है। यह आपराधिक मामला खगौल थाना में वर्ष 2010 में दानापुर के विधायक रीतलाल यादव के खिलाफ दर्ज किया गया था। पुलिस ने विधायक समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी।





