Hindi NewsBihar NewsRJD leader Tejashwi Yadav said no confusion On CM face of Mahagathbandhan will be announced on time
महागठबंधन में सीएम फेस पर नहीं है कनफ्यूजन, बोले तेजस्वी- समय पर होगा नाम का ऐलान

महागठबंधन में सीएम फेस पर नहीं है कनफ्यूजन, बोले तेजस्वी- समय पर होगा नाम का ऐलान

संक्षेप: तेजस्वी यादव ने कहा, ‘हमारे गठबंधन में कोई कनफ्यूजन नहीं है। जनता बदलाव चाहती है। बिहार की मालिक जनता है और वो मुख्यमंत्री बनाती है। अब वो बदलाव चाहती है। आप बिहार के किसी व्यक्ति से जाकर पूछिए या सर्वे कराइए, जवाब मिल जाएगा।'

Tue, 16 Sep 2025 02:02 PMNishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी किया जा सकता है। इस बीच महागठबंधन में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा? इसे लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। महागठबंधन के घटक दलों में शामिल वीआईपी के मुखिया मुकेश सहनी कह चुके हैं कि चुनाव के बाद तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री होंगे और वो खुद उपमुख्यमंत्री। राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता भी अपने नेता यानी तेजस्वी यादव को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बताते आए हैं। हालांकि, महागठबंधन में शामिल कांग्रेस ने अब तक तेजस्वी यादव को गठबंधन का सीएम फेस घोषित करने की बात नहीं कही है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

अब तेजस्वी यादव ने खुद महागठबंधन में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चुप्पी तोड़ी है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि जनता ही मुख्यमंत्री बनाती है और सीएम फेस को लेकर महागठबंधन में कोई कनफ्यूजन नहीं है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा, ‘हमारे गठबंधन में कोई कनफ्यूजन नहीं है। जनता बदलाव चाहती है। बिहार की मालिक जनता है और वो मुख्यमंत्री बनाती है। अब वो बदलाव चाहती है। आप बिहार के किसी व्यक्ति से जाकर पूछिए या सर्वे कराइए, जवाब मिल जाएगा। मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कोई कनफ्यूजन नहीं है, समय पर घोषित कर दिया जाएगा।’

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव से पहले लोग देखेंगे PM के बचपन पर बनी फिल्म, 'चलो जीते हैं' रथ रवाना
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

यात्रा पर तेजस्वी यादव

बहरहाल आपको बता दें कि बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव मंगलवार से 'बिहार अधिकार यात्रा' पर निकल रहे हैं, जिसकी शुरुआत जहानाबाद से होगी और यह उन जिलों में पहुंचेगी जो 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान छूट गये थे। इस अभियान को मतदाता जागरूकता को लेकर एक महत्त्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

जानकारों का मानना है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की यह यात्रा लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने की कोशिश है, जिसे माध्यम बनाकर वे आम लोगों तक पहुंचकर उन्हें मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, सुधार करवाने और अपने मताधिकार के प्रति जागरूक होने का संदेश देंगे।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव की यह यात्रा कुल 11 जिलों से गुजरेगी। इस दौरान वे बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, तेघड़ा, बेगूसराय, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, खगड़िया, परबत्ता, बेलदौर, सोनबरसा, सिंघेश्वर, मधेपुरा, छातापुर, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, रोसड़ा, उजियारपुर, समस्तीपुर, सरायरंजन, मोरवा, पातेपुर, महुआ और हाजीपुर आदि विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें:बिहार में राष्ट्रीय पार्टियों के पांच साल में घट गए वोट, RJD का बढ़ा
Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।