Bihar Top News: आईपीएस शिवदीप लांडे का इस्तीफा, नवादा कांड में 15 अरेस्ट, NIA की रेड
Bihar Top News 19th September: पूर्णिया के आईजी शिवदीप लांडे ने आईपीएस की नौकरी छोड़ने का फैसला लिया है। नवादा में महादलितों के घर जलाने के मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एनआईए ने पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के ठिकानों समेत बिहार में कई जगहों पर एक साथ छापेमारी की।
Bihar Top News 19th September : बिहार के तेजतर्रार आईपीएस शिवदीप लांडे ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। एनआईए ने राज्य के कई जिलों में एक साथ रेड मारी है। नवादा जिले में महादलितों का घर जलाए जाने के मामले में सियासत तेज हो गई है। राज्य के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स पर इस घटना को लेकर नीतीश सरकार को घेरा है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेफिक्र, NDA के सहयोगी दल बेख़बर! गरीब जले, मरे-इन्हें क्या? दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा। बिहार की राजधानी पटना में गंगा का जलस्तर बढ़ने से लगभग सभी घाटें डूब गई हैं। इधर गंगा व घाघरा (सरयू) का जलस्तर बढ़ने के बाद सारण के सिताबदियारा का जिला मुख्यालय से सम्पर्क भंग, सारण के मांझी की सीमा से सटे यूपी के चांद दियर पुलिस चेकपोस्ट के पास मांझी-बैरिया रोड एनएच 31 की मुख्य सड़क ध्वस्त हो गई है। सारण का यूपी से सड़क सम्पर्क भंग हो गया है। कई वाहन व सैकड़ों लोग फंसे हैं। यूपी के चांद दियर के लोग घरों से निकल कर मुख्य सड़क व रेलवे लाइन पर शरण लिए हुए हैं।
IPS शिवदीप लांडे का इस्तीफा, कहा- आगे भी बिहार ही कर्मभूमि;चुनाव लड़ने की अटकलें
पूर्णिया रेंज के आईजी और बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने अपने पद से गुरुवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आईपीएस की नौकरी छोड़ने का फैसला लिया है। लांडे के अगले साल बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हैं। वे प्रशांत किशोर के जन सुराज संगठन से जुड़ सकते हैं।
भागलपुर में बाढ़ का कहर
भागलपुर जिले में गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी से सुल्तानगंज, नाथनगर, सबौर, कहलगांव और पीरपैंती के अलावा उत्तरी क्षेत्र में गोपालपुर, रंगरा आदि इलाके में दोबारा बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। नाथनगर की दिलदारपुर और शंकरपुर पंचायत में पानी आने के बाद बाढ़ पीड़ित दोबारा टीएनबी कॉलेजिएट मैदान पहुंचने लगे। यहां फिर से खंभा आदि गाड़कर खुद व मवेशियों के रहने की व्यवस्था करने लगे हैं। उधर गंगा के जलस्तर में वृद्धि के बाद सबौर प्रखंड क्षेत्र के ममलखा पंचायत स्थित पुरानी मसाढु में गुरुवार को गंगा का कटाव फिर तेज हो गया। वहीं नए-नए इलाकों में भी गंगा का पानी प्रवेश करने लगा है। इधर सबौर एनएच 80 सड़क पर डायवर्सन के समीप भी पानी का दबाव बढ़ रहा है। राजपुर मुरहन सड़क मार्ग पर भी पानी चढ़ चुका है। चंदेरी खानकितता एवं घोषपुर फरका इंग्लिश के इलाकों में पानी पूरी तरह फैल रहा है।
नवादा अग्निकांड में अरेस्ट होने वाले 90 फीसदी विशेष जाति से हैं, बोले मांझी
बिहार के नवादा जिले में महादलितों के घर में आग लगाए जाने के बाद ताबड़तोड़ ऐक्शन चल रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधि व्यवस्था की समीक्षा की है। नवादा की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने वरीय अधिकारियों को तलब किया था। नवादा में महादलित बस्ती में हुई अगलगी की घटना मामले को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक, विधि व्यवस्था संजय सिंह नवादा भी गए हैं। वहां वे जिला पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर विधि व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करेंगे। गुरुवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद संजय सिंह घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
एक साथ पूरे बिहार के जेलों में पड़ी रेड, कैदी वार्ड को खंगाल रहे DM और SP
बिहार के सभी जेलों में एक साथ छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है। अलग-अलग जिलों के DM और SP ने छापेमारी की इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। इनमें अनुमंडल कारा, जिला स्तरीय कारा एवं आदर्श केंद्रीय कारा शामिल हैं। गुरुवार को राज्य के कारा महानिरीक्षक के कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार जेलों में अवैध सामानों की आपूर्ति, मोबाईल फोन, नशीले पदार्थों की आपूर्ति रोकने को लेकर छापेमारी की जा रही है। इसके लिए अलग- अलग टीमें जिलों में गठित की गई है। छापेमारी के देर शाम तक जारी रहने की संभावना है।
पढ़ें: पूर्व MLC मनोरमा देवी के घर NIA का छापा, बिहार में 5 जगहों पर रेड; क्या है मामला
बिहार में पांच ठिकानों पर नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (एनआईए) की रेड चल रही है जिसमें बिहार के पूर्व विधान पार्षद मनोरमा देवी का गया स्थित आवास भी शामिल है। मनोरमा देवी को जनता दल यूनाइटेड(जेडीयू) ने एमएलसी बनाया था। गुरुवार की सुबह करीब 5:00 बजे एनआईए की टीम मनोरमा देवी के रामपुर थाना अंतर्गत स्थित आवास पर छापेमारी करने पहुंची। बड़ी संख्या में सुरक्षा बल मौके पर तैनात हैं। जानकारी के मुताबिक नक्सली गतिविधियों को लेकर यह छापेमारी की जा रही है। कुल पांच ठिकानों पर बिहर में एनआईए का सर्च ऑपरेशन जारी है। बरामदगी को लेकर कोई जानकारी अभी तक एजेंसी की ओर से नहीं दी गयी है।
पढ़ें: मॉनसून हुआ कमजोर, बिहार में अब उमस और गर्मी का दौर; मौसम का हाल
बिहार में बारिश में कमी आ गई है और यहां एक बार फिर लोगों को उमस और गर्मी का टॉर्चर सहना पड़ सकता है। राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में मॉनसून कमजोर हुआ है जिसकी वजह से बारिश में कमी आ गई है। इसके बाद अब अगले तीन से चार दिनों तक मानसून कमजोर होने के कारण उमस और गर्मी बढ़ने के आसार हैं। हालांकि, पटना सहित प्रदेश में बादलों की आवाजाही बने होने के कारण मौसम सुबह और शाम में सामान्य बना रहेगा। दिन में धूप निकलने के कारण उमस का प्रभाव होगा। बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा का प्रभाव बना रहेगा।
पढ़ें: घूस में मर्सिडिज, महिला को चुप रहने के लिए 2 लाख रुपये; IAS संजीव पर बड़े आरोप
आईएएस अधिकारी संजीव हंस ने प्री-पेड मीटर लगाने वाली एक कंपनी को काम देने के बदले घूस के तौर पर मर्सिडिज कार ली थी। इनके साले गुर बलतेज सिंह की फेसबुक एकाउंट खंगालने पर इस कार के साथ उसकी पोज देते हुए फोटो भी मिली है। इसका खुलासा विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) की प्राथमिकी से हुआ है। प्राथमिकी में कहा गया है कि यह कार 2023 में खरीदी गई थी, लेकिन इसका निबंधन गुरुग्राम में रहने वाले तरुण राघव के नाम पर है, जो गुर बलतेज सिंह का दोस्त है। इस कार को 2022 में झारखंड स्थित कंपनी एसके एंड सन्स इंटरप्राइजेज के नाम पर सबसे पहले खरीदी गई। फिर इसे तरुण के नाम पर ट्रांसफर कर दिया गया।
पढ़ें: कुपोषण मुक्त अभियान में समस्तीपुर टॉप पर, पटना कितने नंबर पर; जानें
पोषण अभियान गतिविधि में अररिया जिले को राज्य स्तर पर दूसरा स्थान मिला है। समस्तीपुर जिला शीर्ष पर है। खास बात ये कि टॉप टेन में भागलपुर (05 वां) और किशनगंज जिला (06वां) शामिल हैं। सबसे अंतिम पायदान 38वें स्थान पर शेखपुरा जिला है। मामले की पुष्टि करते हुए एमडीएम के जिला समन्वयक सरोज कुमार ने बताया कि पोषण अभियान गतिविधि में अररिया जिले को राज्य स्तर पर दूसरा स्थान मिला है। जबकि पहला रैंक समस्तीपुर को आया है। बताया कि अररिया जिले के 2416 स्कूलों में 54, 283 गतिविधियां आयोजित कर जन आंदोलन डेस्क बोर्ड पर इंट्री पर करा दिया गया।
पढ़ें: दरभंगा रेलवे ने प्रदूषण फैलाया, तीन तलाबों को किया गंदा; NGT ने लगाया जुर्माना
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी), कोलकाता के आदेश पर बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से गठित कमेटी ने दरभंगा रेलवे पर एक करोड़ 61 लाख 12 हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ में यह अनुशंसा भी की है कि दरभंगा रेलवे अपना सूइज ट्रीटमेंट प्लांट लगाए। मामले में तालाब बचाओ अभियान की ओर से एनजीटी में वाद दायर किया गया था। तालाब बचाओ अभियान के अधिवक्ता कमलेश कुमार मिश्र ने बताया कि दरभंगा शहर के दो मुख्य तालाबों हराही और दिग्घी को रेलवे की ओर से वर्षों से प्रदूषित किया जा रहा है। पिछले कई वर्षों से प्रतिदिन दर्जनों ट्रेनों की सफाई-धुलाई का सारा कचरा दरभंगा रेलवे स्टेशन से हराही और दिग्घी तालाब में गिराया जा रहा है। चूंकि हराही, दिग्घी और गंगासागर तीनों तालाब एक-दूसरे से जुड़े हैं, इसीलिए रेलवे की गंदगी से इन तीनों तालाबों का पानी प्रदूषित हो रहा है।
यह भी पढ़ें: एक दर्जन घर गंगा में समा गए, 50 से अधिक कटाव की जद में; बिहार में यहां तबाही
भागलपुर जिले के सबौर में ममलखा पंचायत स्थित पुरानी मसाढ़ू में एक सप्ताह से हो रहे कटाव के बाद ग्रामीणों में दहशत के साथ अफरातफरी मची है। एक दर्जन घर घर गंगा कटाव में समा गए तो लगभग 50 से अधिक घर गंगा कटाव के जद में आ चुका हैं। मंगलवार से ही तेज गति से हो रहा था। मंगलवार को 100 फीट खेत कट गया। वहीं दो घर और पीपल का पेड़ गंगा में समा गया। इसको लेकर घरों से सामान निकालकर नए स्थान पर जा रहे हैं।
पढ़ें: जीएसटी वसूली में बिहार देश में पांचवें स्थान पर, 122 प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी
वित्तीय वर्ष 2023–24 में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह के मामले में बिहार देश के शीर्ष 5 राज्यों में शामिल रहा है। पिछले वित्तीय वर्ष में राज्य में जीएसटी संग्रह में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी, जो कि राष्ट्रीय औसत 13 प्रतिशत से पांच प्रतिशत अधिक है। वहीं, पिछले छह वर्षों में राज्य के कर-संग्रह में 122 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मालूम हो कि, बिहार सहित देश भर में वर्ष 2017 में जीएसटी लागू किया गया था। जीएसटी लागू होने के पूर्व बिहार में वर्ष 2017-18 में कर-संग्रह 17,236 करोड़ रुपये था।
पढ़ें: न्याय नहीं मिला तो आलू-प्याज बेचेंगे, बिहार में यहां डॉक्टर किस बात से हैं खफा
बिहार के अररिया जिले में दो दिन पहले सुभाष चौक स्थित एक निजी क्लीनिक में मरीज की मौत पर डॉ. मनोरंजन शर्मा की सरेआम पिटाई के खिलाफ आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं करने तथा नर्सिंग होम को सील करने के खिलाफ आईएमए ने आरपार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में बुधवार को शहर के सभी निजी नर्सिंग होम और क्लीनिक बंद रहे और डाक्टर हड़ताल पर रहे। हालांकि सरकारी अस्पताल खुले रहने से मरीजों को काफी राहत मिली।
पढ़ें: पुलिस से हाजत की चाबी छिनी फिर मरीज के परिजन को धुना, DMCH के डॉक्टरों का बवाल
बिहार के दरभंगा जिले में स्थित डीएमसीएच के 30-40 अज्ञात जूनियर डॉक्टरों पर बेंता थाने के पुलिस अधिकारी के बयान पर बुधवार को एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन लोगों पर कैदी वार्ड में तैनात पुलिसकर्मी से हाजत की चाबी जबरन छीनकर अंदर बंद मरीज के परिजन की जमकर पिटाई करने का आरोप है। जूनियर डॉक्टरों पर पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की करने का भी आरोप है। कैदी वार्ड में मौजूद पुलिसकर्मियों का बयान दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
यह भी पढ़ें: बिहार में फिर रेल हादसा, मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनें प्रभाव
बिहार में एकबार ट्रेन बेपटरी हुई है। हादसे के दौरान कई बोगियां पटरी से उतर गईं। दरअसल मुजफ्फरपुर जिले में यह बड़ा रेल हादसा हुआ है। जहां भिलाई से आ रही एक मालगाड़ी की 4 बोगी पटरी से उतर गईं। घटना मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर मुख्य रेल लाइन के नारायणपुर रेलवे स्टेशन के पास की बताई जा रही है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही सोनपुर के डीआरएम और रेल के कई अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात की जानकारी ली। मौके पर रेलवे की टेक्निकल टीम और रेलवे के सैकड़ों रेलवेकर्मी भी पहुंच कर आवागमन सुचारू करने में लग गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान में दोनों मार्गों में अप और डाउन लाइन की दर्जनों ट्रेन प्रभावित हो गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।