RJD के प्रदेश महासचिव को मुंगेर में मारी गोली, कॉन्ट्रैक्ट किलर्स पर शक; मॉर्निंग वॉक के दौरान वारदात
पंकज यादव हर दिन की तरह हवाई अड्डे में टहल रहे थे। इस बीच पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उनपर अचानक गोलियां चला दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए।
बिहार में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। यहां राजद नेता को अहले सुबह गोली मार दी गई है। मुंगेर जिले में गुरुवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने राजद के प्रदेश महासचिव पंकज यादव को गोली मार दी। गोली पंकज यादव के सीने में लगी। उन्हें इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। पंकज यादव हर दिन की तरह हवाई अड्डे में टहल रहे थे। इस बीच पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उनपर अचानक गोलियां चला दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। सूचना मिलते ही सफिया सराय, कासिम बाजार और कोतवाली की पुलिस पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस वारदात के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जमालपुर-मुंगेर रोड पर स्थित एयरपोर्ट के नजदीक एक खुले मैदान में पंकज यादव और कुछ अन्य लोग टहल रहे थे। इसी दौरान तीन अपराधी मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे और आम लोगों की तरह ही उनके आसपास घूमते हुए बातचीत करने लगे। अचानक इनमें से एक अपराधी ने पिस्टल निकाल ली और राजद नेता पर तीन गोलियां चलाई। गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल राजद नेता पंकज यादव को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। पंकज को सीने में सिर्फ एक गोली लगी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां घटना हुई है वही पर रात में वक्त अपराधियों ने एक महिला को गोली मार दी थी। पंकज यादव के पिता ने पुलिस से कहा कि दो अपराधियों की पहचान मिट्ठु यादव और नमन यादव के तौर पर हुई है। इनमें से एक मिट्ठु यादव बुधवार को उनके घर आया था और उसने पंकज यादव से गुहार लगाई थी कि वो एक पुलिस केस में पैरवी करें। लेकिन पंकज से इससे इनकार कर दिया था।
हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में पुलिस से जुड़े सूत्रों ने कहा कि कुछ जमीन माफियाओं ने पंकज यादव को मौत की नींद सुलाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को हायल किया था। जमालपुर सदर के डीएसपी राजेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद कहा कि पीड़ित के पिता ने दो संदिग्धों के नाम बताए हैं। इनमें से मिट्ठु यादव कुख्यात क्रिमिनल सावन यादव का रिश्तेदार है। पुलिस इस मामले में अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
सुबह-सुबह राजद नेता को गोली क्यों मार दी गई? अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आ पाई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस वारदात के बाद राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। राजद प्रवक्ता ने पूछ कि यह किस तरह का शासन है? किस तरह का सुशासन है? विपक्षी दलों के नेताओं को गोली मारी जा रही है। बिहार में अपराधियों का बोलबाला है।
वहीं इस घटना पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिहार के मुंगेर में हुई घटना दुखद है। लेकिन राज्य में एनडीए की सरकार में अपराधी बख्शे नहीं जा रहे हैं। एनडीए की सरकार में कार्रवाई जरूर होगी।