Hindi NewsBihar Newsrjd focus on youths party will cut ticket of old age leaders in bihar chunav

बिहार चुनाव में RJD का युवाओं पर दांव, उम्रदराज नेताओं का टिकट काटने का फैसला

राजद ने इस बार युवा चेहरे पर दांव आजमाने का निर्णय लिया है। इसके लिए दल के समर्पित और जिताऊ युवा चेहरे की तलाश भी पूरी कर ली गई है। पार्टी की कोशिश है कि युवाओं को टिकट देकर वह यह संदेश देने में कामयाब रहेगी कि अगर उसकी सरकार बनी तो वह नई पीढ़ी के लिए अधिक सोचेगी और काम करेगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाTue, 16 Sep 2025 09:00 AM
share Share
Follow Us on
बिहार चुनाव में RJD का युवाओं पर दांव, उम्रदराज नेताओं का टिकट काटने का फैसला

बिहार विधानसभा चुनाव: बिहार में युवाओं की आबादी 58 फीसदी है। चुनाव में इन युवाओं को साधने में सभी राजनीतिक दल जुटे हैं। राजद ने भी युवाओं को अपने पाले में करने के लिए विशेष रणनीति बनाई है। पार्टी इस बार टिकट वितरण में युवाओं को तरजीह देगी। इसके लिए कई उम्रदराज नेताओं का टिकट काटकर युवाओं को मौका देने का निर्णय लिया गया है। हालांकि, यह संभव है कि वरिष्ठ नेताओं के किसी करीबी को ही चुनावी मैदान में उतारा जाये।

पार्टी नेताओं के अनुसार दल में जबसे लालू प्रसाद के बदले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का प्रभाव बढ़ा है, युवाओं को अधिक तवज्जो मिलने लगा है। पार्टी के हर फोरम में युवाओं की टोली दिखती है। तेजस्वी के सिपहसलार से लेकर विपक्षी नेताओं को जोरदार तरीके से जवाब देने में पार्टी के युवा प्रवक्ताओं का ब्रिगेड है।

ये भी पढ़ें:बिहार में गंगा, कोसी और गंडक लबालब, नदियों में फिर भी क्यों नहीं ठहर रहा पानी
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

उसी को आगे बढ़ाते हुए पार्टी ने इस बार युवा चेहरे पर दांव आजमाने का निर्णय लिया है। इसके लिए दल के समर्पित और जिताऊ युवा चेहरे की तलाश भी पूरी कर ली गई है। पार्टी की कोशिश है कि युवाओं को टिकट देकर वह यह संदेश देने में कामयाब रहेगी कि अगर उसकी सरकार बनी तो वह नई पीढ़ी के लिए अधिक सोचेगी और काम करेगी।

युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए दल की ओर से कई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। खासकर युवा राजद प्रकोष्ठ ने दो-तीन वर्षों में युवाओं को केंद्रित कर विशेष कार्यक्रम और अभियान चलाया है। पहले युवा राजद की नियमित तौर पर बैठक भी नहीं होती थी, लेकिन पार्टी ने वर्ष 2023 में अनुमंडल स्तर पर आंबेडकर परिचर्चा का आयोजन किया।

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव से पहले संवेदनशील क्षेत्रों की हो रही पहचान, DM-SP को खास जिम्मेदारी

युवाओं के बीच जनसम्पर्क अभियान चलाया गया

युवाओं के बीच जनसम्पर्क अभियान चलाया गया। हर जिले के कम से कम 100 गांवों को फोकस किया गया। पटना सहित पूरे बिहार के जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। पार्टी ने युवा कार्यकर्ताओं का नाम एकत्रित कर बूथस्तर पर कमेटी बनाई। प्रखंड, तहसील से लेकर जिलास्तर पर कमेटी बनी। युवाओं को राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया गया और विधानसभावार ग्राम चौपाल आयोजित की गई। राज्यस्तर पर मिलर हाईस्कूल में युवा चौपाल आयोजित हुई। बापू सभागार में युवा संसद का आयोजन हुआ।

युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि इस बार के चुनाव में युवाओं की अहम भूमिका होगी। विस चुनाव के लिए पार्टी ने युवाओं को वैचारिक, सांगठनिक व धारदार तरीके से तैयार किया है।

ये भी पढ़ें:बिहार में मुस्लिमों की आबादी 17.70 फीसदी, सत्ता में भागीदारी 10% भी नहीं
Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।