Hindi NewsBihar NewsResolutions taken in Bihar not go in vain PM Modi warns Pakistan for terrorist acts from Gaya
बिहार से लिया संकल्प खाली नहीं जाता, पाकिस्तान को पीएम मोदी की दो टूक- पाताल में भी दफन कर देंगे

बिहार से लिया संकल्प खाली नहीं जाता, पाकिस्तान को पीएम मोदी की दो टूक- पाताल में भी दफन कर देंगे

संक्षेप: प्रधानमंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि बिहार से लिया गया संकल्प कभी खाली नहीं जाता। आतंकी अगर पाताल में भी छिप जाएं तो भारतीय मिसाइलें उन्हें वहीं दफन कर देंगी।

Fri, 22 Aug 2025 01:35 PMSudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, गया
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गया जी में जनसभा को संबोधित किया। गया जी की धरती से उन्होंने एक बार फिर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी।सख्त लहजे में कहा कि बिहार से लिया हुआ संकल्प कभी खाली नहीं जाता। उनके आतंकी अगर पाताल में भी छिप जाएं तो भारतीय मिसाइलें उन्हें वहीं दफन कर देंगी। पीएम ने दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की रक्षा नीति की एक बड़ी लकीर खींच दी है। इससे पहले 24 अप्रैल को मधुबनी से पीएम ने पहलगाम की आतंकी घटना पर पाकिस्तान को कल्पना से भी ऊपर की सजा देने की चेतावनी दी थी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार चंद्रगुप्त मौर्य और चाणक्य की धरती है। जब-जब किसी दुश्मन ने भारत को चुनौती दी है, बिहार देश की ढाल बनकर खड़ा हुआ है। बिहार की धरती पर लिया हुआ संकल्प पूरा होता है। इस धरती की ताकत है कि इस धरती पर लिया गया कोई भी संकल्प कभी खाली नहीं जाता। जब कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ और हमारे निर्दोष नागरिकों को धर्म पूछकर मारा गया तो मैंने बिहार की धरती से आतंकवादियों को मिट्टी में मिलने की बात कही थी। आज दुनिया देख रही है कि बिहार की धरती से लिया गया संकल्प पूरा हो चुका है।

ये भी पढ़ें:LIVE: मोदी ने बिहार से PAK को चेताया, घुसपैठिए के बहाने RJD-कांग्रेस को घेरा
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान हम पर ड्रोन हमले कर रहा था, मिसाइल दाग रहा था और इधर भारत पाकिस्तान की मिसाइल को हवा में तिनके की तरह बिखेड़ रहा था। पाकिस्तान की एक भी मिसाइल हमें नुकसान नहीं पहुंच पाई। ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की रक्षा नीति की एक बड़ी लकीर खींच दी है। अब भारत में आतंकवादी भेज कर हमले करके कोई बच नहीं सकता। आतंकवादी चाहे पाताल में क्यों न छिप जाएं, भारत के मिसाइल उन्हें वहीं दफन कर देंगे।

ये भी पढ़ें:जब तक हर जरूरतमंद को पक्का घर नहीं मिल जाता, चैन से नहीं बैठ सकता; मोदी का ऐलान
ये भी पढ़ें:विशेष राज्य की बात करने वालों को तमाचा लगा; पीएम मोदी के काम गिनाकर बोले मांझी

पीएम ने कहा कि गया जी अध्यात्म और शांति की धरती है। यह भगवान बुद्ध को बोध कराने वाली पवन भूमि है। गया जी की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत बहुत प्राचीन है और बहुत समृद्ध है। यहां के लोगों की इच्छा थी कि इस नगरी को गया नहीं गया जी कहा जाए। नइस निर्णय के लिए बिहार सरकार का अभिनंदन करता हूं। मुझे खुशी है गया जी के तेज विकास के लिए बिहार की डबल इंजन सरकार लगातार काम कर रही है।

ये भी पढ़ें:कर्मचारी जेल जाए तो सस्पेंड, नेता को सत्ता का सुख; मोदी बोले- अब कुर्सी भी जाएगी
ये भी पढ़ें:तेजस्वी की राजनीति का गया में पिंडदान; लालू पर भड़के बीजेपी नेता
Sudhir Kumar

लेखक के बारे में

Sudhir Kumar
टीवी मीडिया और डिजिटल जर्नलिज्म में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। क्राइम, पॉलिटिक्स, सामाजिक और प्रशासनिक मामलों की समझ रखते हैं। फिलहाल लाइव हिन्दु्स्तान में बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर बिहार के लिए काम करते हैं। इससे पहले ईटीवी न्यूज/News18 में बिहार और झारखंड की पत्रकारिता कर चुके हैं। इंदिरा गांधी नेशनल ओेपन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में पीजी किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।