IPS काम्या मिश्रा का इस्तीफा अभी मंजूर नहीं; रिजाइन के बाद आज क्राइम मीटिंग में शामिल हुईं
भले ही दरभंगा की एसपी ग्रामीण आईपीएस काम्या मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया हो। लेकिन अभी तक उनका रिजाइन मंजूर नहीं हुआ है। आज क्राइम मीटिंग में वो शामिल हुई। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कारणों से उन्होने इस्तीफा दिया है।
बिहार की लेडी सिंघम के नाम से मशहूर और दरभंगा ग्रामीण एसपी आईपीएस काम्या मिश्रा का इस्तीफा अब तक मुख्यालय से स्वीकार नहीं हुआ है। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने मंगलवार को बताया कि इस्तीफे के संबंध में पुलिस मुख्यालय की ओर से फिलहाल कोई सूचना नहीं आई है। एसएसपी के अनुसार काम्या ने निजी कारणों का हवाला देते हुए सोमवार को पद से इस्तीफा भेजा था। हालांकि, काम्या की ओर से अब तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस बीच, काम्या मंगलवार को समाहरणालय में आयोजित जिले की क्राइम मीटिंग में मौजूद रहीं।
सोशल मीडिया पर काम्या के हवाले से बताया जा रहा है कि उन्होंने पुलिस सेवा छोड़ने का यह फैसला पिता का कारोबार संभालने के लिए लिया है। काम्या अपने माता-पिता की एकलौती संतान हैं। परिवारिक सूत्रों के अनुसार काम्या एक साल से पुलिस सेवा छोड़ने पर विचार कर रही थीं। वरीय अधिकारियों के समझाने के कारण वह ऊहापोह में थीं।
बीते महीने उनके परिवार के लोग दरभंगा आए थे। इस दौरान उन्होंने अपना मन बना लिया।काम्या के पति अवधेश दीक्षित 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे फिलहाल मुजफ्फरपुर सिटी एसपी के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है।
वहीं, सोशल मीडिया पर काम्या के हवाले से कहा गया है कि उन्हें यह निर्णय लेने में काफी कठिनाई हुई। उनका मन पुलिस विभाग में लग गया था। नौकरी छोड़ने पर उन्हें दुख हो रहा है, लेकिन परिवार की विरासत संभालने के लिए यह कठोर निर्णय लेना पड़ा। पहले पटना सचिवालय डीएसपी के पद पर कार्यरत रही काम्या दरभंगा की पहली ग्रामीण एसपी बनीं।
उन्होंने इसी साल सात मार्च को ग्रामीण एसपी का पद संभाला था। दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक काम्या ने 22 साल की उम्र में वर्ष 2019 में अपने पहले प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। उन्हें 172वीं रैंक मिली थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।