Hindi NewsBihar NewsReligious conversion using magical water in Chapra sparked stir viral video investigation ordered
छपरा में 'जादुई पानी' से धर्म परिवर्तन का खेल, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप; जांच के आदेश

छपरा में 'जादुई पानी' से धर्म परिवर्तन का खेल, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप; जांच के आदेश

संक्षेप: छपरा में कथित जादुई पानी और बरगला कर धर्म परिवर्तन का खेल सामने आया है। एक खास धर्म के अनुयायियों की सभा का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। डीएम और एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।

Wed, 17 Sep 2025 04:33 PMJayesh Jetawat हिन्दुस्तान, छपरा
share Share
Follow Us on

बिहार के सारण (छपरा) जिले में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने हलचल मचा दी है। वीडियो में पनिया बाबा उर्फ वैधजी नामक व्यक्ति पर लोगों को बरगलाकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने, कथित ‘जादुई पानी’ बेचने और विशेष धर्म के आराध्यों का अपमान करने का आरोप लगाया गया है। आरोपों की गंभीरता को देखते हुए छपरा के जिलाधिकारी (डीएम) और वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। एसपी (ग्रामीण) और मढ़ौरा के अनुमंडल पदाधिकारी को जांच कर प्रतिवेदन देने को कहा गया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इस वीडियो की फिलहाल जांच जारी है और अधिकारियों का कहना है कि तथ्यों की गहनता से पड़ताल की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। बताया गया है कि एसडीओ स्तर से बाबा को सभा आयोजन की अनुमति दी गई थी। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रकने के लिए पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी।

ये भी पढ़ें:सूरज नाम बता दोस्ती फिर सेक्स, धर्म परिवर्तन की शर्त; युवती ने SSP से की शिकायत
Bihar Exit Polls, बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

पिछले बुधवार को मदारपुर (भेल्दी थाना क्षेत्र) में सभा आयोजित होने की बात सामने आई है। अब तत्काल प्रभाव से ऐसे आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सारण पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी तरह की अपुष्ट या भ्रामक जानकारी पर विश्वास न करें और अफवाहों से दूर रहें। किसी भी प्रकार की संवेदनशील सूचना मिलने पर लोग नजदीकी थाना या फिर जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबर 9031036406 पर सूचना दें ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।

Jayesh Jetawat

लेखक के बारे में

Jayesh Jetawat
राजनीतिक, सामाजिक, इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन और अपराध जैसे विषयों पर लिखना पसंद है। मेवाड़ क्षेत्र (राजस्थान) के रहने वाले हैं, अभी बिहार कवर कर रहे हैं। लाइव हिन्दुस्तान से पहले ईटीवी भारत, इंडिया न्यूज, वे-2-न्यूज, टाइम्स ऑफ इंडिया जैसे संस्थानों में काम कर चुके हैं। समाचार के अलावा साहित्य पठन-लेखन में भी रुचि है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।