Hindi Newsबिहार न्यूज़regular international flight service will start from 10 october at gaya airport

गया एयरपोर्ट पर कब शुरू होगी इंटरनेशनल विमानों की नियमित उड़ान, किस एयरलाइंस की फ्लाइट कब मिलेगी; जानें

Gaya Airport : म्यांमार एयरवेज की उड़ान सप्ताह में 6 दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को होगी। म्यांमार इंटरनेशनल एयरलाइंस की सेवा सप्ताह में दो दिन रहेगी। वहीं ड्रक एयर और भूटान एयरलाइंस की सेवा सप्ताह में दो दिन होगी।

गया एयरपोर्ट पर कब शुरू होगी इंटरनेशनल विमानों की नियमित उड़ान, किस एयरलाइंस की फ्लाइट कब मिलेगी; जानें
Nishant Nandan हिन्दुस्तान, गयाTue, 10 Sep 2024 02:43 AM
हमें फॉलो करें

गया हवाई अड्डे पर 10 अक्टूबर से इंटरनेशनल विमानों की नियमित उड़ान शुरू हो जाएगी। इंटरनेशनल विमानों की आवाजाही शुरू होते ही बोधगया विदेशी पर्यटकों से गुलजार होगा। पितृपक्ष खत्म होते ही विदेशी पर्यटकों का आना शुरू हो जाएगा। 10 अक्टूबर से थाई एयर एशिया की उड़ान शुरू होगी। 16 अक्टूबर से म्यांमार इंटरनेशनल एयरलाइंस, 30 अक्टूबर से म्यांमार एयरवेज इंटरनेशनल, 2 दिसंबर से ड्रक एयरवेज, 16 नवबंर से भूटान एयरलाइंस की उड़ान शुरू हो जाएगी।

म्यांमार एयरवेज की उड़ान सप्ताह में 6 दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को होगी। म्यांमार इंटरनेशनल एयरलाइंस की सेवा सप्ताह में दो दिन रहेगी। वहीं ड्रक एयर और भूटान एयरलाइंस की सेवा सप्ताह में दो दिन होगी। थाई एयर एशिया की सेवा पूरे सप्ताह जारी रहेगी। गया एयरपोर्ट ऑथिरिटी के निदेशक बंगजीत साहा ने कहा कि अक्टूबर माह में ज्यादातर विदेशी विमानों की उड़ान शुरू हो जाएगी। गया एयरपोर्ट से 12 इंटरनेशनल फ्लाइट ऑपरेट होगी। 

भूटान, म्यांमार, वियतनाम व थाईलैंड के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट्स है। विदेशी उड़ान शुरू होने से बोधगया में चीन, ताइवान, रूस, पोलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, आस्टीया, हांगकांग, जर्मनी, कनाडा, नेपाल, भूटान, ब्राजील, इजरायल, थाईलैंड, कोरिया, वियतनाम, जापान, श्रीलंका, बांग्लादेश सहित कई गैर बौद्ध देशों से भी श्रद्धालु व पर्यटक आते हैं।

इस साल शुरू हो सकती है श्रीलंका से सीधी विमान सेवा

बोधगया के पर्यटन कारोबारियों के लिए सबसे अच्छी खबर यह है कि इस वर्ष श्रीलंका की विमान कंपनी गया के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू कर सकते हैं। जानकारों के मुताबिक श्रीलंका एयरलाइंस कंपनी का एक शिष्टमंडल बोधगया पहुंचकर उड़ान सेवा शुरू करने की समीक्षा की है। अगर श्रीलंका से हवाई जहाज की उड़ान शुरू हो जाती है तो बड़ी संख्या में वहां के पर्यटक बोधगया पहुंचेंगे। इससे यहां के पर्यटन कारोबारियों को कारोबार में अच्छा होने की उम्मीद है। बतादें गया से कोलबों के लिए 2018-19 तक उड़ान थी, लेकिन किसी कारणवश उड़ान बंद हो गई थी।

गया से ऑपरेट होती हैं 18 से ज्यादा इंटरनेशनल फ्लाइट्स

गया एयरपोर्ट से 18 से ज्यादा इंटरनेशनल फ्लाइट ऑपरेट होती हैं। भूटान, म्यांमार, वियतनाम व थाईलैंड के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट्स ऑपरेट होती है। फिलहाल 14 इंटरनेशनल विमानों की फ्लाइट शिड्यूल जारी की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें