उपेंद्र कुशवाहा के साथ राज्यसभा कौन जाएगा? बीजेपी और जेडीयू में ऐसे तय होगा उपचुनाव का फॉर्मूला
बिहार में राज्यसभा की दो सीटों पर उपचुनाव 3 सितंबर को होंगे। एक सीट पर एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा का राज्यसभा जाना तय है। दूसरी सीट में बीजेपी या जेडीयू से कोई उम्मीदवार हो सकता है।
बिहार की दो राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो गई है। दोनों सीटें एनडीए के खाते में जाना तय है। एक सीट पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की उम्मीदवारी की घोषणा पहले ही हो चुकी है। वहीं, दूसरी सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में से कौन उम्मीदवार होगा, अभी यह तय नहीं हुआ है। दोनों ही दल इस मामले पर समझौता करने में जुटे हैं। इस बीच राज्यसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी और जेडीयू के बीच एक नया फॉर्मूला सामने आया है।
एनडीए के एक वरिष्ठ नेता ने एचटी से बातचीत में कहा कि बिहार विधान परिषद की एक सीट भी खाली है। एमएलसी चुनाव के लिए भी बीजेपी और जेडीयू में चर्चा होनी है। अगर बीजेपी राज्यसभा की दूसरी सीट पर अपना उम्मीदवार लेती है, तो एमएलसी सीट जेडीयू को दे दी जाएगी। वहीं, अगर जेडीयू को राज्यसभा की एक सीट दी जाती है तो विधान परिषद में बीजेपी से किसी नेता को भेजा जाएगा। जल्द ही फॉर्मूला तय कर लिया जाएगा।
बता दें कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के बाद आरजेडी की मीसा भारती और बीजेपी के विवेक ठाकुर के इस्तीफे के बाद राज्यसभा की दो सीटें खाली हुई हैं। मीसा का चार साल, जबकि विवेक का दो साल का कार्यकाल बचा हुआ था। अब निर्वाचन आयोग ने इन दोनों सीटों पर उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। राज्यसभा उपचुनाव के लिए 3 सितंबर को वोटिंग होगी। इन सीटों के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन निकाले जाएंगे, इसलिए विधानसभा में बहुमत के आधार पर दोनों पर एनडीए के उम्मीदवारों की जीत तय मानी जा रही है।
आ गया उपेंद्र कुशवाहा का टाइम, 3 सितंबर को उप-चुनाव, दूसरी सीट से कौन बनेगा MP?
लोकसभा चुनाव में काराकाट लोकसभा सीट से बतौर एनडीए प्रत्याशी हार झेलने वाले उपेंद्र कुशवाहा को बीजेपी ने पहले ही राज्यसभा उपचुनाव में एक सीट देने का ऐलान कर दिया था। कुशवाहा, मीसा भारती की खाली हुई सीट से राज्यसभा जाएंगे। लोकसभा चुनाव में काराकाट सीट पर बीजेपी के बागी पवन सिंह के उतरने से उनके समीकरण बिगड़ गए थे। त्रिकोणीय मुकाबले में सीपीआई माले के राजाराम सिंह कुशवाहा जीत गए थे। वहीं, राज्यसभा की दूसरी सीट पर एनडीए से उम्मीदवार कौन होगा, इस पर अभी कोई घोषणा नहीं हुई है। अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा के चुनाव को ध्यान में रखते हुए एनडीए का कैंडिडेट तय किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।