Hindi Newsबिहार न्यूज़Rajiv Pratap Rudy calls Patna most dangerous airport demands new one in Bihar

राजीव प्रताप रूडी ने पटना को खतरनाक एयरपोर्ट बताकर बिहार में नया हवाई अड्डा मांगा

सारण (छपरा) से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने लोकसभा में कहा कि पटना देश का सबसे खतरनाक एयरपोर्ट है। इसका महज नाम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है, लेकिन 70 साल मेंं एक भी विमान विदेश के लिए नहीं उड़ा।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 9 Aug 2024 05:49 AM
share Share

बिहार के सारण से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने लोकसभा में पटना एयरपोर्ट को खतरनाक बताया। साथ ही उन्होंने अपनी ही सरकार को घेरते हुए बिहार में एक नया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की मांग की। रूडी ने कहा कि बिहटा में जो नया एयरपोर्ट बनाया जा रहा है, वो भी पटना के जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डा की तरह ही है। पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त विमान हादसे का खतरा बना रहता है। बता दें कि राजीव प्रताप रूडी एक प्रोफेशनल पायलट हैं और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री भी रह चुके हैं।

लोकसभा में पटना एयरपोर्ट की खराब हालत बताते हुए सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपनी ही सरकार को घेरा। रूडी ने कहा कि पटना एयरपोर्ट का नाम जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। मगर इतने सालों में पटना से कोई अंतरराष्ट्रीय हवाई जहाज नहीं उड़ा। सिर्फ सरकार की घोषणा से कोई भी एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय नहीं बनता है। वही एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय बनेगा, जहां पर विदेश यात्रा के लिए व्यवस्था हो और लोग तैयार हों।

रूडी ने कहा कि पटना एयरपोर्ट देश का सबसे खतरनाक हवाई अड्डा है। यहां ब्रेकिंग और ब्रेकिंग और पेनाल्टी का खतरा रहता है। बिहार में 14 करोड़ की आबादी है, मगर हवाई जहाज उतारने की जगह नहीं है। 1600 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी हवाई पट्टी में एक इंच का अंतर नहीं आया। सरकार बिहटा में नया एयरपोर्ट बनाने की बात कर रही है। वहां भी टेकऑफ मार्ग पर कॉन्फ्लिक्ट है, प्लेन क्रैश हो सकता है। ऐसे में बिहार में एक नया एयरपोर्ट बनाने की जरूरत है।

ये भी पढ़े:पटना से दिल्ली जाने वाला स्पाइस जेट का विमान खराब, रात भर हंगामा

सांसद ने पटना एयरपोर्ट से संचालित फ्लाइट के महंगे दाम पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि दो मेट्रो शहरों के बीच चलने वाली फ्लाइट का टिकट सस्ता होता है। लेकिन अगर दिल्ली से पटना आना है तो आपको ज्यादा दाम चुकाने पड़ते हैं। इसकी वजह है कि बिहार सरकार टिकट पर 29 फीसदी टैक्स ले रही है। हर राज्य का टैक्स अलग-अलग होता है। वहीं, सीआईएसएफ का खर्च, नया एयरपोर्ट बनाने की लागत भी यात्रियों के टिकट से ही वसूली जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें