Hindi NewsBihar NewsRahul Tejaswi mentally bankrupt after the elections no public attention Jitan Manjhi attacks Mahagathbandhan
राहुल-तेजस्वी मानसिक दिवालिया, चुनाव बाद कोई नहीं पूछेगा; जीतन मांझी का महागठबंधन पर हमला

राहुल-तेजस्वी मानसिक दिवालिया, चुनाव बाद कोई नहीं पूछेगा; जीतन मांझी का महागठबंधन पर हमला

संक्षेप: जीतनराम मांझी ने का कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों मानसिक रूप से दिवालिया हो गए हैं। 2025 के विधानसभा चुनाव के बाद कोई नहीं पूछेगा

Mon, 1 Sep 2025 11:12 AMSudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चल रही वोटर अधिकार यात्रा का पटना में समापन है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने उनपर प्रहार किया है। कहा कि राहुल-तेजस्वी जिस यात्रा पर निकले हैं, वह निरर्थक है। दोनों मानसिक रूप से दिवालिया हो गए हैं। दोनों को 2025 के विधानसभा चुनाव के बाद कोई नहीं पूछेगा। मांझी ने राहुल-तेजस्वी के मंच से प्रधानमंत्री के बारे में कहे गए अपशब्दों की भी ओलचना की। साथ ही प्रशांत किशोर की पार्टी को भी हवा-हवाई बताया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जीतनराम मांझी रविवार को टाउन हॉल में हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा की जनसमर्थन सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मंच से ऐलान किया कि उनकी पार्टी के 20 से 30 सदस्य अगर विधानसभा पहुंच जाते हैं तो वह गरीबों की आवाज को वहां और ज्यादा बुलंद कर सकेंगे। लोगों से अपील की कि चुनाव में लालच और दारू को छोड़कर खुद के और अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करें।

ये भी पढ़ें:LIVE: राहुल, खरगे और वेणुगोपाल सब पटना में, दिग्गज करेंगे वोटर अधिकार यात्रा
Bihar Exit Polls, बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

मांझी ने यह घोषणा की है कि अगर उनकी पार्टी के ज्यादा विधायक बनते हैं तो वह राज्य में मौजूद 13 लाख भूमिहीन लोगों को घर और खेती के लिए सवा-सवा एकड़ भूमि दिलाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने प्रति पांच व्यक्ति पर एक ट्रैक्टर भी दिलाने की घोषणा की। पूर्व मुख्यमंत्री ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य को सही बताया। कहा कि हार के डर से महागठबंधन के नेता लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:विशेष राज्य की बात करने वालों को तमाचा लगा; पीएम मोदी के काम गिनाकर बोले मांझी

ये चेहरे थे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के साथ मंच पर सिकंदरा के विधायक प्रफुल्ल मांझी, हम सेक्युलर के राष्ट्रीय सचिव निलेश सिंह, महादलित आयोग के सदस्य मुकेश मांझी, प्रदेश पार्टी के प्रधान महासचिव सह भागलपुर प्रभारी अविनाश सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हाशमी मौजूद थे। इसके अलावा कार्यक्रम के आयोजन में हम के जिलाध्यक्ष अशोक रजक, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष डॉ. श्रावणी सिन्हा ने भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें:राहुल गांधी की वोटर यात्रा में बाइक चोरी! ढाबा संचालक बोला- कमांडो गाड़ी ले गए
ये भी पढ़ें:ड्राइविंग सीट पर बैठने की कवायद या... राहुल की यात्रा से कांग्रेस को कितना लाभ
ये भी पढ़ें:राहुल-तेजस्वी अब करेंगे ‘गांधी-आंबेडकर मार्च’, पटना के इन इलाकों से गुजरेंगे
ये भी पढ़ें:चुनावी 'तीन तिगाड़ा' को तोड़ेगा 'इंडिया', वोटर अधिकार यात्रा में गरजे अखिलेश
Sudhir Kumar

लेखक के बारे में

Sudhir Kumar
टीवी मीडिया और डिजिटल जर्नलिज्म में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। क्राइम, पॉलिटिक्स, सामाजिक और प्रशासनिक मामलों की समझ रखते हैं। फिलहाल लाइव हिन्दु्स्तान में बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर बिहार के लिए काम करते हैं। इससे पहले ईटीवी न्यूज/News18 में बिहार और झारखंड की पत्रकारिता कर चुके हैं। इंदिरा गांधी नेशनल ओेपन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में पीजी किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।