Hindi NewsBihar NewsRahul not sit with Tejashwi Kharge JDU Neeraj attacked One 420 other ED accused
तेजस्वी के बगल में नहीं बैठे राहुल, खरगे को बैठाया; JDU के नीरज बोले- एक 420, दूसरे ED के आरोपी

तेजस्वी के बगल में नहीं बैठे राहुल, खरगे को बैठाया; JDU के नीरज बोले- एक 420, दूसरे ED के आरोपी

संक्षेप: जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी के बगल में नहीं बैठकर राहुल गांधी ने अपमान किया है।

Thu, 25 Sep 2025 06:33 PMSudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच दूरी बढ़ गई है। तेजस्वी यादव को राहुल गांधी अपने पास बैठाना भी नहीं चाहते क्योंकि तेजस्वी की छवि दागदार है। कांग्रेस नेता तेजस्वी के पॉलिटिकल मार्केटिंग को ध्वस्त करने में लगे हैं। जदयू प्रवक्ता ने महागठबंधन के ईबीसी घोषणा पत्र रिलीज के वीडियो का हवाला देकर तंज कसा है। बीजेपी के प्रेस पैनलिस्ट नीरज कुमार ने भी चुटकी ली है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

बुधवार को तेजस्वी यादव, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, मुकेश सहनी समेत महागठबंधन के नेताओं ने अतिपिछड़ा न्याय संकल्प उद्घोषणा की। इस दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बगल में नहीं बैठे। मंच पर तेजस्वी के बगल में उनके लिए जो कुर्सी रिजर्व की गयी थी। लेकिन राहुल गांधी ने उस कुर्सी पर मल्लिकार्जुन खरगे को बैठाया। खरगे पहले से मुकेश सहनी के बगल वाली कुर्सी पर बैठे थे। राहुल गांधी ने उन्हें वहां से उठाया और अपनी कुर्सी पर बैठाया। खुद खरगे की कुर्सी पर जाकर बैठ गए।

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव में महागठबंधन का कैंपेन लीड करेगी कांग्रेस, तेजस्वी को साफ संदेश?
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

इस वीडियो पर सियासत गरमा गई है। जेडीयू ने इसे लपक लिया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव फोर ट्वेंटी के आरोपी हैं तो राहुल गांधी भी ईडी के आरोपी हैं। दोनों को साथ बैठना चाहिए था। लेकिन नहीं बैठे इसका मतलब साफ है कि तेजस्वी यादव कितना भी जतन कर लें लेकिन कांग्रेस उनके पॉलिटिकल मार्केंटिंग को ध्वस्त करना चाहती है। आखिर क्या गुनाह है तेजस्वी यादव का? बिहार में राजद बड़ा दल है जिसके विधायक भी ज्यादा हैं। कांग्रेस घटक दल है। लालू जी विराजमान हैं पटना में। उनके बेटे को बगल में बैठाया नहीं जाता है। इससे बड़ा अपमान कुछ नहीं हो सकता।

ये भी पढ़ें:चांद से नहीं, हैदराबाद से आया हूं; संजय यादव पर ओवैसी ने भी तेजस्वी को लपेटा

इस घटना क्रम पर बीजेपी नेता नीरज कुमार ने कहा है कि दोनों के बीच दूरियां स्पष्ट हो रही हैं। राजद और कांग्रेस एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हैं। महागठबंधन में सत्तालोलुपता की लड़ाई में आपसी नूरा कुश्ती चल रही है। ये लोग बिहार में सरकार बनाने का जो सपना देख रहे हैं वह कभी पूरा नहीं होगा।

ये भी पढ़ें:वोटर अधिकार नहीं, घुसपैठिया बचाओ यात्रा; राहुल गांधी पर बिफरे अमित शाह

इस तस्वीर पर सियासत की बड़ी वजह यह है कि महागठबंधन में अभी तक सीएम फेस फाइनल नहीं हो पाया है। आरजेडी तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का दावेदार करार दे चुकी है लेकिन कांग्रेस इस पर मुहर नहीं लगा रही। खुद राहुल गांधी ने इस सवाल को टाल दिया। अखिलेश सिंह तेजस्वी यादव के चीफ मिनिस्टर कैंडिडेट मानने लगे तो उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद से साइड कर दिया गया। अल्लावारू, पप्पू यादव और अन्य केंद्रीय नेता भी कहते हैं कि बिहार की जनता सीएम का चुनाव करेगी।

ये भी पढ़ें:नीतीश के अति पिछड़ा कोर वोट पर तेजस्वी की चोट, EBC संकल्प में कौन से 10 वादे?
ये भी पढ़ें:बिगड़ रहा तेजस्वी का नक्षत्र? तेज प्रताप से मुक्ति मिली तो रोहिणी की दृष्टि वक्र
ये भी पढ़ें:ओवैसी ने तेजस्वी को भाजपा की बी टीम बताया, बोले- हम सिर्फ 6 सीटें मांग रहे थे
ये भी पढ़ें:महागठबंधन में बनी सीटों पर बात? तेजस्वी के घर राजद, कांग्रेस और लेफ्ट की बैठक
ये भी पढ़ें:हे मां!लालू जी के खानदान को कभी सत्ता में ना आने दीजिए., तेजस्वी पर बोले गिरिराज
Sudhir Kumar

लेखक के बारे में

Sudhir Kumar
टीवी मीडिया और डिजिटल जर्नलिज्म में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। क्राइम, पॉलिटिक्स, सामाजिक और प्रशासनिक मामलों की समझ रखते हैं। फिलहाल लाइव हिन्दु्स्तान में बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर बिहार के लिए काम करते हैं। इससे पहले ईटीवी न्यूज/News18 में बिहार और झारखंड की पत्रकारिता कर चुके हैं। इंदिरा गांधी नेशनल ओेपन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में पीजी किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।