World Hepatitis Day 30 Vaccinated for Hepatitis B at Damdaha Hospital विश्व हेपिटाइटिस-डे पर 30 लोगों को लगा टीका, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsWorld Hepatitis Day 30 Vaccinated for Hepatitis B at Damdaha Hospital

विश्व हेपिटाइटिस-डे पर 30 लोगों को लगा टीका

विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में 30 लोगों को हेपेटाइटिस बी का टीका लगाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. मनोज कुमार ने की। क्षेत्र के लोगों को टीका लगवाने के फायदे समझाए जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 29 July 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on
विश्व हेपिटाइटिस-डे पर 30 लोगों को लगा टीका

धमदाहा, एक संवाददाता। विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में 30 लोगों को हेपेटाइटिस बी का टीका लगाया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा के उपाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार ने हेपेटाइटिस बी का बूस्टर डोज देकर किया। इस दौरान अस्पताल में बाहर से आए मरीजों को भी हेपेटाइटिस बी का टीका लगाया गया है। डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि टीका लगवाने के लिए क्षेत्र के लोगों को सजग किया जा रहा है। क्षेत्र के लोगों को हेपेटाइटिस बी का टीका लगवाने के फायदे के बारे में ना सिर्फ समझाया जा रहा है, बल्कि अस्पताल के स्टाफ को भी मरीजों की उपस्थिति में टीका लगवा रहे हैं।

इस दौरान आधा दर्जन के करीब स्टाफ में बूस्टर डोज का टीका लिया जबकि दो दर्जन के करीब मरीजों को पहले डोज का टीका लगवाया गया है। हेपेटाइटिस बी का टीका लगाने को लेकर अस्पताल की नर्स भारती कुमारी प्रशिक्षित कर कार्य पर लगाया गया है। इस कार्यक्रम में यूनिसेफ के कर्मी भी लगे हुए हैं। यह आगामी दिनों भी चलता रहेगा। इस दौरान बीसीएम विनोद जायसवाल, लेखपाल शिम्पी पांडे आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।