ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाएएसआई पूर्णिया चैप्टर के तत्वावधान में सर्जन द्वारा कार्यशाला

एएसआई पूर्णिया चैप्टर के तत्वावधान में सर्जन द्वारा कार्यशाला

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। एएसआई पूर्णिया चैप्टर के तत्वावधान में सर्जन चिकित्सकों के...

एएसआई पूर्णिया चैप्टर के तत्वावधान में सर्जन द्वारा कार्यशाला
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSat, 26 Nov 2022 01:32 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। एएसआई पूर्णिया चैप्टर के तत्वावधान में सर्जन चिकित्सकों के द्वारा सर्जरी की एक कार्यशाला आयोजित की गई । जिसमें राष्ट्रीय स्तर के सर्जन ने हिस्सा लिया एवं कई कठिन असाध्य रोग जैसे पैरोटिड ट्यूमर , किडनी स्टोन , रेक्टल प्रोलैप्स , वेन्ट्रल हर्निया आदि नई तकनीक से कुशलता पूर्वक सर्जरी की गई । जिसका एक हॉल में बड़े स्क्रीन पर लाईव प्रसारण किया गया और पूर्णियां एवं आसपास के विभिन्न शहरों के युवा सर्जन ने इसका लाभ उठाया । कार्यशाला का उद्घाटन संयुक्त रूप से एएसआई पूर्णिया चैप्टर के प्रेसिडेंट चैयरमैन डा पी सी झा , आई एम ए प्रेसिडेंट डा मुकेश कुमार एवं वरिष्ठ सर्जन डा. दमन राय ने किया । कार्यशाला का आयोजन आई एम ए के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट डा चन्द्र प्रताप की देखरेख में संपन्न हुआ । कार्यशाला में ए एस आई बिहार चैप्टर के प्रेसिडेंट डा मृत्युंजय कुमार चौधरी , कोलकाता के कैंसर सर्जन डा राजीव शरण , पटना के गैस्ट्रो सर्जन डा साकेत कुमार , डा अभय कुमार , सिलीगुड़ी के डा जयदीप घोष ने अपने कुशल सर्जरी एवं नई तकनीक से युवा सर्जन को अवगत कराया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें