Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

बदला मौसम का पूर्वानुमान, अब 16 तक वर्षा नहीं

पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। पिछले तीन दिनों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान लगातार बदल रहा है। अद्यतन पूर्वानुमान

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णिया
Tue, 11 Sept 2024, 01:07:AM
अगला लेख

पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। पिछले तीन दिनों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान लगातार बदल रहा है। अद्यतन पूर्वानुमान के अनुसार अब पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल में 16 सितंबर तक वर्षा के कोई आसार नहीं हैं। एक दिन पहले के पूर्वानुमान में 13 सितंबर को भारी वर्षा होने की संभावना बताई गई थी तो इससे भी पहले 11 और 12 सितंबर को अनेक स्थानों पर मध्यम स्तर की वर्षा के पूर्वानुमान जारी किए गए थे। मंगलवार को पटना से जारी पूर्वानुमान इंडेक्स में कहा गया है कि 12 से 14 सितंबर के बीच कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा तो 15 से 16 सितंबर के बीच एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं। दरअसल बंगाल की खाड़ी में डिप्रेशन का एरिया कमजोर होता जा रहा है। इसके कारण मानसून भी कमजोर हो गई है। क्षेत्र में नमी कम हो जाएगी। इसके कारण आपेक्षिक रूप से तापमान भी बढ़ेगा और आम लोगों के जनजीवन पर इसका प्रभाव पड़ेगा। धान की खेती का तो सब गत पूरा हो गया। एक बार फिर धान के खेत सूखे से फटने लगे। धान से ज्यादा खेत में जंगल ही निकल आए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यदि मानसून की यही स्थिति बनी रही तो आने वाले समय में इसका प्रभाव रब्बी की खेती पर भी पड़ेगा। इधर मंगलवार का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। हालांकि दिनभर औसतन 10 किलोमीटर प्रति घंटा की चाल से पुरवइया हवा चली। हवा के कारण लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की। अगले 24 घंटे भी भीषण गर्मी के आसार बताए गए हैं।

ऐप पर पढ़ें
WeatherBihar Latest NewsRainTemperatureBihar NewsMonsoonPurnia NewsPurnia Latest News

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

होमफोटोशॉर्ट वीडियोवेब स्टोरीएजुकेशन