ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियामौसम विभाग का अलर्ट, 200 एमएम तक हो सकती है बारिश

मौसम विभाग का अलर्ट, 200 एमएम तक हो सकती है बारिश

आज 60 से 110 एमएम तक हो सकती है बारिश

मौसम विभाग का अलर्ट, 200 एमएम तक हो सकती है बारिश
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाThu, 11 Jul 2019 01:53 AM
ऐप पर पढ़ें

मौसम विभाग ने पूर्णिया में अलगे तीन दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई है। विभाग ने 11 जुलाई से लेकर 13 जुलाई तक हर दिन कोसी सीमांचल में बारिश की आशंका जताई है। बुधवार को शहर के कई इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को 18 एमएम बारिश हुई है।

मानसून अपने चरम पर है। शहर के विभिन्न इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। बुधवार को दो स्पेल में 18 एमएम बारिश हुई। सुबह आठ से नौ के बीच और शाम को करीब चार बजे खूब बारिश हुई। शाम में जो बारिश हुई वो पहले तो तेज बरसी उसके बाद रिमझिम बारिश होने लगी, जो देर रात तक होती रही। मौसम विभाग के वैज्ञानिक बीके झा ने बताया कि मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है। गुरुवार 11 जुलाई को शहर के एक या दो जगहों पर 60 से लेकर 110 एमएम बारिश, 12 जुलाई को एक या दो जगहों पर 120 से लेकर 200 एमएम और 13 जुलाई को भी 120 से लेकर 200 एमएम बारिश की आशंका है। बुधवार को दोपहर में मौसम साफ था लेकिन आसमान में बादल थे। हवा शांत थी, इसके कारण उमस वाली गर्मी से एक दो घंटे लोग परेशान रहे। शांति तब मिली जब चार बजे बारिश शुरू हुई। बुधवार को दोपहर में मौसम साफ रहने के कारण पारा तीन डिग्री चढ़ कर 32.2 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया। जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। सुबह साढ़े आठ बजे और शाम में साढ़े पांच बजे वायुमंडल की आद्रता 97 प्रतिशत दर्ज की गई। इसी कारण सुबह भी बारिश हुई और शाम में भी बारिश हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें