ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियामहानंदा व कनकई का जलस्तर खतरे से नीचे, परमान अब भी लबालब

महानंदा व कनकई का जलस्तर खतरे से नीचे, परमान अब भी लबालब

बायसी अनुमंडल होकर बहने वाली महानंदा और कनकई नदी का जलस्तर में काफी कमी हुई...

महानंदा व कनकई का जलस्तर खतरे से नीचे, परमान अब भी लबालब
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाWed, 31 Jul 2019 02:04 AM
ऐप पर पढ़ें

बायसी अनुमंडल होकर बहने वाली महानंदा और कनकई नदी का जलस्तर में काफी कमी हुई है। वहीं दूसरी ओर परमान नदी का जलस्तर अब भी लबालब है। वहीं परमान नदी के किनारे बसे हाथीबंधा, हरिणतोड़, खुटिया, गोटफोर, लेलुका आदि कई गांव में कटाव तेज हो गया है। जबकि महानंदा नदी के किनारे बसे मड़वा, बनगामा हाट टोला, ताराबाड़ी, बीन टोला, पुरानागंज पोखरिया गांव में नदी कटाव का कहर जारी है। इससे गांव में भय का माहौल बना हुआ है। वहीं ग्रामीण कटाव के डर से ग्रामीण रातजगा कर रहे हैं। वहीं ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से कटाव निरोध कार्य चलाने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें