ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाआईएएस बनना चाहता है महबूब

आईएएस बनना चाहता है महबूब

-पिता है टेलर मास्टर, 500 में मिले 416 अंक

आईएएस बनना चाहता है महबूब
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाWed, 27 Jun 2018 12:44 AM
ऐप पर पढ़ें

मैट्रिक परीक्षा में सुमरित हाई स्कूल बनमनखी के छात्र मो महबूब ने तीसरा स्थान हासिल किया है। उन्हें 500 में 416 अंक मिले हैं। मैथ-साइंस उनका पसंदीदा विषय है। बनमनखी दर्जी पट्टी में रहने वाले महबूब के पिता मो सफीक टेलर मास्टर हैं जबकि माता शबनम आरा गृहिणी हैं। महबूब के टॉप फाइव में आने पर उनके परिजन काफी खुश हैं। पिता ने उनकी पीठ थपथपाते हुए सफलता पर उसे बधाई दी। उन्होंने बताया कि स्कूल में अच्छी पढ़ाई होती है। शिक्षकों ने पूरा ध्यान दिया। इसके अलावा घर में भी वह ट्यूशन पढ़ते हैं। वह रोजाना 16 घंटे पढ़ाई करता है। इंटर की पढ़ाई के लिए वह बाहर जाना चाहता है। वह बड़ा होकर आईएएस अफसर बनना चाहता है। इसके लिए वह अभी से ही तैयारी शुरू कर देना चाहता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें