सदर विधायक ने सौगात देने पर पीएम का जताया आभार
-16purn46-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करते हुए सदर विधायक विजय खेमका। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में सम्पन्न ऐतिहासिक विशाल जनसभा

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में सम्पन्न ऐतिहासिक विशाल जनसभा के मंच पर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। उन्होंने पूर्णिया को अनेक सौगात देने पर आभार व्यक्त किया। विधायक ने अभूतपूर्व रैली की सफलता के लिए जनता जनार्दन को भी बहुत साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि सब के प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह ऐतिहासिक विशाल जनसभा अपने आप में एक मिसाल बन गई। विधायक ने कहा कि इस रैली ने इतिहास रच दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्णिया, कोसी सीमांचल और बिहार के विकास के लिए अनेक सौगातें दीं, जिससे इस क्षेत्र की प्रगति का मार्ग और प्रशस्त हुआ है।
विधायक ने भारी संख्या में गांव गांव से आयी हुई नारी शक्ति बहनों का विशेष आभार व्यक्त किया और सभा स्थल पर शानदार व्यवस्था के लिए प्रशासन की सराहना की। विधायक ने इसे पूर्णिया की जनता की शक्ति और विश्वास का प्रतीक बताया। विधायक ने कहा जनता ने अपने प्रिय नेता नरेन्द्र मोदी की इस रैली को जहां महारैली बना दिया वहीं भाजपा, एनडीए के कार्यकर्ताओं ने काफी अच्छी व्यवस्था कर जनता का मन जीत लिया। विधायक ने प्रसाशन, पुलिस तथा व्यवस्था में लगे सभी कर्मचारी श्रमिकों को अपनी तथा पार्टी की ओर से धन्यवाद दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




