Vijay Khemka Attends PM s Mann Ki Baat with BJP Workers in Purnea सदर विधायक ने कार्यकर्ताओं के संग पीएम मन की बात सुनी, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsVijay Khemka Attends PM s Mann Ki Baat with BJP Workers in Purnea

सदर विधायक ने कार्यकर्ताओं के संग पीएम मन की बात सुनी

-फोटो--फोटो- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया रामबाग प्रोफ़ेसर कॉलोनी बजरंगबली मंदिर सामुदायिक भवन में नगर भाजपा कार्यकर्त्ता तथा स्थानीय ना

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 30 Dec 2024 12:28 AM
share Share
Follow Us on
सदर विधायक ने कार्यकर्ताओं के संग पीएम मन की बात सुनी

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया रामबाग प्रोफ़ेसर कॉलोनी बजरंगबली मंदिर सामुदायिक भवन में नगर भाजपा कार्यकर्त्ता तथा स्थानीय नागरिकों के साथ सदर विधायक विजय खेमका ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को रेडियो पर सुना। इस वर्ष के अंतिम रविवार को मन की बात कार्यक्रम में संविधान दिवस, खेलेगा भारत जीतेगा भारत, आयुष्मान भारत से इलाज, प्रयागराज एकता का महाकुम्भ, काली हांडी में सब्जी क्रांति आदि विषयों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चर्चा की। इस अवसर पर विधायक ने जन संवाद किया तथा उनकी कठिनाई को शीघ्र दूर करने का अधिकारी को निर्देश दिया। विधायक ने कहा एनडीए की सरकार में पूर्णिया के सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है। नये साल में पूर्णिया मेनूफेक्चरिंग हब बनेगा तथा युवा आत्मनिर्भर बनेंगे। केंद्र एवं राज्य सरकार की अनेकों स्वीकृत योजना का लाभ पूर्णिया को शीघ्र मिलेगा। विधायक विजय खेमका ने कहा एनडीए सरकार में बिहार की प्रगति हर एक जनता की जुबान पर है। प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुरीद हैं। 2025 बिहार विधान सभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनेगी तथा फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बनेंगे। कार्यक्रम में नव निर्वाचित मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश चौरसिया, राजकुमार साह, संजय झा, लालमोहन चौधरी, प्रमोद साह, कैलाश साह आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।