ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाविद्या विहार के छात्रों ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में फिर से स्थापित किया नया कीर्तिमान

विद्या विहार के छात्रों ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में फिर से स्थापित किया नया कीर्तिमान

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता विद्या विहार के छात्रों ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में फिर...

विद्या विहार के छात्रों ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में फिर से स्थापित किया नया कीर्तिमान
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाWed, 04 Aug 2021 04:32 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता

विद्या विहार के छात्रों ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में फिर से नया कीर्तिमान स्थापित किया है। विद्यालय के प्रियांशु और अभिषेक को 98.83 और अनंत कुमार को 97.67 प्रतिशत अंक परीक्षा में मिला। गणित में विषय में सर्वोच्च 100 अंक अभिषेक राज ने हासिल हासिल किया। जबकि संस्कृत विषय में 100 अंक कुल 6 छात्रों को मिले। परीक्षा के रिजल्ट से विद्या विहार के छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। वही संस्थान भी अपने छात्र-छात्राओं के गौरवपूर्ण रिजल्ट पर सभी छात्रों को बधाई और शिक्षकों को साधुवाद दिया है।

विद्या विहार के होनहार छात्र प्रियांशु एवं अभिषेक ने चार विषयों में शत-प्रतिशत एवं कुल 98.83 प्रतिशत अंकों के साथ अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। दूसरे स्थान पर 97.67 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अनन्त कुमार रहे। तृतीय स्थान पर 97.33 प्रतिशत अंक के साथ अभिनव आनन्द रहे। चतुर्थ स्थान पर राहुल कुमार ने 96.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सबको गौरवान्वित किया। 95 प्रतिशत के ऊपर लाने वाले अन्य छात्रों में प्रियांशु कुमार, अभिषेक राज, अनंत कुमार, अभिनव आनन्द,राहुल कुमार, शिवम कुमार ,हर्ष रंजन,आनन्द कुमार, सत्यमनाथ तिवारी, शिवेश आर्यण एवं उज्ज्वल आनन्द रहे। गणित में सर्वोच्च 100 अंक अभिषेक राज ने हासिल किया। संस्कृत में 100 अंक हासिल करने वाले कुल 6 छात्रों में प्रियांशु,अभिषेक राज, अनन्त, अभिनव आनन्द, राहुल एवं अंकित रहे ।

प्रियांशु ने विज्ञानं विषय में 100 अंक हासिल किया। सामाजिक विज्ञान में सर्वोच्च 100 अंक प्रियांशु एवं अभिषेक ने प्राप्त किया ।सूचना प्रोद्योगिकी में सर्वोच्च 100 अंक प्राप्त करने वालों में प्रियांशु एवं अभिषेक राज रहे। अंग्रेजी में सर्वोच्च 97 प्रतिशत अंक प्रियांशु ने हासिल किया।हिंदी में सर्वोच्च 97 प्रतिशत अंक सौरभ ने हासिल किया।

कुल 158 विद्यार्थियों में 11 छात्रों ने 95 प्रतिशत के ऊपर तथा 43 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत के ऊपर तथा 150 छात्रों ने 80 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किया। विद्यालय के निदेशक रंजीत कुमार पाल, अध्यक्ष प्रो (डॉ.) रत्नेश्वर मिश्र, सचिव रमेशचन्द्र मिश्र, ट्रस्टी राजेशचन्द्र मिश्र ,प्रधानाचार्य निशिकांत दास गुरु एवं उप प्रधानाचार्य दिगेंद्र नाथ चौधरी एवं निखिल रंजन , प्रशासक अरविंद कुमार सक्सेना एवं चंद्रकांत झा ने सभी छात्रों को बधाई एवं सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को साधुवाद प्रदान किया ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें