Vidya Vihar Residential School Successfully Hosts Annual Athletics Meet 2024 in Purnea Bihar विद्या विहार आवासीय विद्यालय का वार्षिक एथलेटिक्स मीट 2024: खेल, भावना और नेतृत्व का संगम, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsVidya Vihar Residential School Successfully Hosts Annual Athletics Meet 2024 in Purnea Bihar

विद्या विहार आवासीय विद्यालय का वार्षिक एथलेटिक्स मीट 2024: खेल, भावना और नेतृत्व का संगम

-विज्ञापन हित की खबर: -फोटो : 6 : :विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा पूर्णिया (बिहार) में वार्षिक एथलेटिक्स मीट 2024 के दौरान मंच पर उपस्थित मेयर-डि

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 30 Dec 2024 11:50 PM
share Share
Follow Us on
विद्या विहार आवासीय विद्यालय का वार्षिक एथलेटिक्स मीट 2024: खेल, भावना और नेतृत्व का संगम

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा पूर्णिया (बिहार) ने 26 से 29 दिसंबर 2024 तक अपने वार्षिक एथलेटिक्स मीट 2024 का आयोजन भव्यता और सफलता के साथ किया। इस आयोजन ने विद्यालय के छात्रों की खेल प्रतिभा, टीमवर्क और अनुशासन को प्रदर्शित करने का बेहतरीन मंच प्रदान किया। चार दिवसीय इस कार्यक्रम की शुरुआत भव्य उद्घाटन समारोह से हुई और इसका समापन उत्सवपूर्ण और गरिमामयी तरीके से किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जेल अधीक्षक मनोज कुमार और जिला खेल अधिकारी डेजी रानी की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। मनोज कुमार ने अपने संबोधन में कहा, खेल जीवन में अनुशासन और आत्मविश्वास को बढ़ावा देता है। यह बच्चों को नेतृत्व और चुनौतियों का सामना करना सिखाता है। विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने इस आयोजन के माध्यम से छात्रों को अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित करने का एक अद्भुत मंच दिया है। डेजी रानी ने कहा,"खेलकूद के माध्यम से छात्र न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक और सामाजिक विकास भी करते हैं। इस तरह के आयोजन बच्चों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाते हैं।

--स्पर्धाओं का आयोजन (27 और 28 दिसंबर 2024) दूसरे और तीसरे दिन, स्टेडियम ऊर्जा और उत्साह से भरा रहा। छात्रों ने विभिन्न ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं में भाग लिया, जिनमें शामिल थीं:

- स्प्रिंट (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर)

- मध्य दूरी की दौड़ (800 मीटर और 1500 मीटर)

- लॉन्ग जंप, हाई जंप और स्टैंडिंग ब्रॉड जंप

- शॉट पुट और मेडिसिन बॉल थ्रो

- 4x100 मीटर इंटर-हाउस रिले रेस

-इन प्रतियोगिताओं में कई छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और नए रिकॉर्ड बनाए। प्रत्येक समूह से सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुने गए:

- ग्रुप ए (कक्षा 4 और 5 लड़के): आर्यन कुमार (रोल नंबर 5661)

- ग्रुप बी (कक्षा 6 और 7 लड़के): सोनू कुमार (रोल नंबर 5972)

- ग्रुप सी (कक्षा 8, 9 और 11 लड़के): बमबम (रोल नंबर 5128)

- ग्रुप डी (कक्षा 4, 5 और 6 लड़कियां): रितिका कुमारी

---

-समापन समारोह :

समापन समारोह में पूर्णिया की मेयर विभा कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता भोला कुमार साह और डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस आयोजन में अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी शिरकत की, जिनमें शामिल थे: रमेश चंद्र मिश्रा (सचिव) बृजेश मिश्रा (ट्रस्टी) इंजीनियर आर के पॉल (निदेशक) निखिल रंजन (प्रधानाचार्य) दिगेंद्र नाथ चौधरी (संयुक्त निदेशक) पल्लवी मिश्रा और कात्यानी मिश्रा (ट्रस्टी) सी.के. झा (प्रशासक) प्रीति पांडे (प्रशासक) डॉ. गोपाल झा (जूनियर संकाय के उप प्रधानाचार्य) रीता मिश्रा ( उप प्रधानाचार्य) मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।