
विश्व हिंदू परिषद की बैठक आयोजित
संक्षेप: बनमनखी में विहिप बजरंगदल की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। 14 अगस्त को अखंड भारत दिवस और 24 अगस्त को विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष शिव...
बनमनखी, संवाद सूत्र। आगामी कार्यक्रमों को लेकर बनमनखी विहिप परिसर गढ़ के हनुमान मंदिर में विहिप बजरंगदल की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता विहिप बजरंगदल के अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी ने की। बैठक में आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई। 14 अगस्त को अखंड भारत दिवस एवं 24 अगस्त को विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। शिव शंकर तिवारी ने कहा कि सभी सनातनी भाइयों के विचार को एक मंच पर लाने के लिए कृष्णा जन्माष्टमी के दिन विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना 1964 को मुम्बई के चिन्यामानंद सरस्वती के आश्रम में हुआ था।

जिसका 60 वर्ष पूर्ण हो चुका है। आज समाज में हिन्दुओं को एक जुट होकर रहने की आवश्यकता है। सीमांचल में लवजिहाद,धर्मांतरण काफी चरम पर है। ऐसे विधर्मी ताकतों से भी लड़ने के लिए हिन्दूओं को एक जुट रहने की आवश्यकता है। इस अवसर पर शशि शेखर कुमार, नीरज आनंद, विहिप प्रखण्ड उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, श्रीकांत तिवारी, प्रखण्ड सह मंत्री नवीन कुमार, अशोक पोद्दार, श्याम देव पासवान, गौरक्षा प्रमुख अर्जुन यादव, उज्ज्वल कुमार सिंह, गोविन्द झा,र वि राठौर, मोनू कुमार, नागो मंडल, बह्म देव तिवारी आदि मौजूद थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




