ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाशहरी अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बना टीकाकरण कॉर्नर.

शहरी अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बना टीकाकरण कॉर्नर.

शहर के अंदर स्वास्थ्य सुविधाओं में खासकर बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के क्षेत्र में सुविधा प्रदान करने के लिए सभी शहरी अर्बन पीएचसी में टीकाकरण कॉर्नर की सुविधा सुलभ करा दी गई है। अब इस...

शहरी अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बना टीकाकरण कॉर्नर.
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाFri, 13 Dec 2019 12:54 AM
ऐप पर पढ़ें

शहर के अंदर स्वास्थ्य सुविधाओं में खासकर बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के क्षेत्र में सुविधा प्रदान करने के लिए सभी शहरी अर्बन पीएचसी में टीकाकरण कॉर्नर की सुविधा सुलभ करा दी गई है। अब इस कॉर्नर सुविधा के जरिए जरूरतमंद बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण कार्य की सुविधा मिल सकेगा। हालांकि कार्यरत कर्मी इस कार्य को शुरू कर दिए हैं। इस संबंध में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सुभाष पासवान ने बताया कि शहरी सभी पीएचसी में स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के अनुरूप टीकाकरण कार्य की सुविधा प्रदान की जानी है। इसके अर्न्तगत शहर के सभी अर्बन पीएचसी में टीकाकरण कॉर्नर की सुविधा भी बना दी गई है। आगे आने वाले दिनों में इसे पूरी तरह से टीकाकरण के रूप में कार्य का परिणाम भी मिलने लगेगा। उन्होंने बताया कि इस केन्द्र पर टीकाकरण कॉर्नर बनाने के पीछे सरकार की मंशा है कि अधिक से अधिक जरूरतमंद को उसके घर के आसपास के स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके और अस्पताल के टीकाकरण कॉर्नर में भी अत्यधिक टीकाकरण लोड की परेशानी कम हो सके ताकि कार्य सुलभ और बेहतर ढ़ंग से चल सके। दरअसल अभी अस्पताल में इन दिनों टीकाकरण के दौरान अत्यधिक भीड़ होने लगी है। यहां रूटीन के अनुरूप प्रत्येक माह के कार्ड बनने वाले बच्चे अलग हैं और प्रतिदिन नये जन्म लेने वाले बच्चे अलग हैं। इस तरह से टीकाकरण कार्य में बच्चों और मां की काफी भीड़ होती है। यह भीड़ को शहर के सभी अर्बन पीएचसी में सुलभ कराने की एक प्रयास है। इसके लिए भी अर्बन पीएचसी में भी सुविधा से लैस टीकाकरण कॉर्नर मॉडल रूप में बनकर तैयार है। इसके लिए एक दिन का एएनएम प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अर्न्तगत डयूटी पर तैनात एएनएम को पूरी तरह से प्रशिक्षित कर टीकाकरण कार्य को अंजाम दिया जाएगा ताकि इन केन्द्रों पर आने वाले सभी बच्चों और जरूरतमंद को टीका मिल सके। अभी तक शहरी अर्बन पीएचसी में सिपाही टोला माता चौक, मधुबनी, पूर्णिया कोर्ट और पूर्णिया सिटी में मॉडल टीकाकरण कॉर्नर बनकर तैयार है। इन केन्द्रों में टीकाकरण के कार्य को रूप दिया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें