मधुबनी काली पूजा में होगा मेला व दंगल का आयोजन
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मां काली पूजा समिति मधुबनी वार्ड नं. दो के द्वारा आगामी काली पूजा एवं भव्य मेला के आयोजन के लिए पूजा समिति के अध्य

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।मां काली पूजा समिति मधुबनी वार्ड नं. दो के द्वारा आगामी काली पूजा एवं भव्य मेला के आयोजन के लिए पूजा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार यादव ने मां काली मंदिर प्रांगण स्थित सामुदायिक भवन में एक बैठक की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 20 अक्टूबर को माता का प्राण प्रतिष्ठा एवं रात्रि निशा पूजा की जायगी। 21 अक्टूबर को शून्य है। 22 अक्टूबर को बलि प्रदान का कार्यक्रम किया जायगा। 23 अक्टूबर को संध्या सांस्कृतिक कार्यकर्म का आयोजन किया जाएगा। 24 अक्टूबर को माता का विसर्जन संध्या में की जाएगी। चार दिवसीय इस आयोजन में भव्य मेला का आयोजन होगा।
जिसमें मीना बाजार के साथ कई तरह के झूला मेले के आकर्षण बढ़ांयेंगे। मेले का मुख्य आकर्षण का केंद्र और इस मेले का सबसे प्रचलित आयोजन दंगल कुश्ती का भव्य आयोजन का निर्णय मेला समिति के द्वारा लिया। सभी कार्यक्रम के लिए मेला समिति के अध्यक्ष के द्वारा अलग अलग प्रभारी नियुक्त किए गए। मेला समिति का सचिव सर्वसम्मति से चंदन यादव को बनाया गया। इस मौक़े कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार कुन्दन, वरिष्ठ सदस्य प्रमोद सिंह, अमीन साहब, जय प्रकाश साह, टुनटुन मेहता, तारणी मेहता, दिनेश यादव, कमलेश्वरी मेहता, सुनील कुमार सिंह, योगेन्द्र मेहता, मनोज पासवान, संजय यादव, रोहन कुमार, राहुल, संतोष यादव, संतोष मेहता, सुशांत मेहता , पवन मेहता, डॉ. प्रणव कुमार, कुणाल, नीरज, शुभम, करण आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




