शिक्षकों के वेतन भुगतान में देरी पर संघ ने जताई नाराजगी
जानकीनगर, एक संवाददाता। छठे चरण में बहाल हुए शिक्षकों को योगदान के पांच महीना बीत जाने के बाद भी वेतन भुगतान ना होना विभागीय उदासीनता को दर्शाता...

जानकीनगर, एक संवाददाता।
छठे चरण में बहाल हुए शिक्षकों को योगदान के पांच महीना बीत जाने के बाद भी वेतन भुगतान ना होना विभागीय उदासीनता को दर्शाता है। उक्त बातें अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संघ जिला शाखा पूर्णिया के जिलाध्यक्ष तरुण कुमार पासवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा। उन्होंने कहा कि जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी नवनियुक्त शिक्षकों की वेतन भुगतान प्रक्रिया में रूचि नहीं ले रहे हैं। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में अब तक जिले के सभी नवनियुक्त शिक्षकों को जहां वेतन भुगतान हो जाना चाहिए था। संघ के जिला मीडिया प्रभारी मणिकांत कुमार ने कहा कि जिले के नव प्रशिक्षित शिक्षकों के एरियर का भुगतान बिना देर किए तुरंत की जानी चाहिए।
