ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियापूर्णिया में कोरोना से दो मरीजों की मौत 249 पॉजिटिव केस मिले

पूर्णिया में कोरोना से दो मरीजों की मौत 249 पॉजिटिव केस मिले

पूर्णिया। वरीय संवाददाता पूर्णिया जिला में लॉकडाउन का असर अब दिखने लगा है। लगातार...

पूर्णिया में कोरोना से दो मरीजों की मौत 249 पॉजिटिव केस मिले
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाWed, 19 May 2021 04:34 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया। वरीय संवाददाता

पूर्णिया जिला में लॉकडाउन का असर अब दिखने लगा है। लगातार तीसरे दिन पॉजिटिव केस का आंकड़ा तीन सौ से कम है। आज 249 नए केस मिले हैं। कोरोना की दूसरी लहर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 12187 हो गयी है। कोरोना से मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिला प्रशासन के मुताबिक दो और संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी है। इसके बाद मौत का आंकड़ा 70 से बढ़कर अब 72 हो गया है। अच्छी बात यह कि जिला में अब तक 9794 मरीज रिकवर हो चुके हैं। जिला प्रशासन के आंकड़े के मुताबिक कुल एक्टिव केस की संख्या अब 2321 हो गयी है। सरकारी और निजी अस्पतालों में कुल 184 कोरोना मरीज उपचाराधीन हैं। सरकारी व निजी डीसीएचसी (डेडिकेटड कोविड हेल्थ सेंटर) में 183 मरीज दाखिल हैं, जबकि कोविड केयर सेंटर में सिर्फ एक मरीज उपचाराधीन हैं। जिला में 324530 लोगों को टीका दिया जा चुका है। 62864 लोगों को डबल डोज जबकि 261666 को सिंगल डोज दिया गया है।

पॉजिटिव केस में लगातार गिरावट

पूर्णिया एक सप्ताह के दौरान एक दिन चार सौ और दो दिन तीन सौ से अधिक मरीज मिले, जबकि चार दिन पॉजिटिव केसों की संख्या तीन सौ से कम रही। पूर्णिया जिला में 12 मई को 495 केस मिले, 13 मई को 348, 14 मई को 298, 15 मई को 335, 16 मई को 289, 17 को 218 और 18 मई को 249 केस मिले।

पूर्णिया जिला में 20 लाख मास्क का वितरण

गांवों में कोरोना का संक्रमण रोके के साथ सुरक्षा के लिए अब तक 2033880 मास्क का वितरण किया जा चुका है। जिला पदाधिकारी राहुल कुमार के निर्देश पर लगातार अभियान चलाकर 338990 परिवारों के बीच मास्क वितरित किया गया। डगरूआ प्रखंड में सबसे अधिक 254000 मास्क वितरित किया गया। इसी तरह धमदाहा प्रखंड में 202698, रूपौली में 201378 मास्क वितरित किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें