ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाएसी तांबा तार काटने वाला दो नाबालिग चोर गिरफ्तार

एसी तांबा तार काटने वाला दो नाबालिग चोर गिरफ्तार

फॉलोअप पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। एसी तांबा तार को काटकर बेचने वाले चोर गिरोह के दो सदस्य को केहाट और मरंगा थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से...

एसी तांबा तार काटने वाला दो नाबालिग चोर गिरफ्तार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाTue, 12 Jul 2022 12:12 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।

एसी तांबा तार को काटकर बेचने वाले चोर गिरोह के दो सदस्य को केहाट और मरंगा थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है । इस संदर्भ में मरंगा थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि केहाट थाना क्षेत्र के ब्रजेश नगर के रहने वाले दो नाबालिक चोर को चोरी के एसी तांबा का तार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । उन्होंने बताया कि इस गिरोह में आधे दर्जन से अधिक लोग शामिल है । इन लोगों के द्वारा अक्सर दफ्तर एवं अन्य जगहों पर लगे एसी के बाद तार को चोरी कर बेचने का काम लगातार किया जा रहा था। केहाट थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि समाहरणालय परिसर स्थित रजिस्ट्री कार्यालय से तांबा तार चोरी कर बेचने मामले में नाबालिक दोनों चोरों से पूछताछ के क्रम में बताया था कि कि केहाट सहायक थाना क्षेत्र के लाइन बाजार स्थित एक कबाड़ी की दुकान में उन लोगों के द्वारा बेचने का काम किया जाता था। उन्होंने बताया कि कबाड़ी दुकानदार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था, लेकिन सामान बरामद नहीं होने की वजह से उन्हें छोड़ दिया गया है । उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस की टीम के द्वारा इस बिंदु पर अनुसंधान कर रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े