ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियान्यास समिति ने बैठक कर अलग-अलग प्रभार सौंपा

न्यास समिति ने बैठक कर अलग-अलग प्रभार सौंपा

श्रीराम जानकी गोकुलसिंह ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में वर्ष 2018 की मां दुर्गा पूजा और मेला...

न्यास समिति ने बैठक कर अलग-अलग प्रभार सौंपा
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाMon, 10 Sep 2018 01:07 AM
ऐप पर पढ़ें

श्रीराम जानकी गोकुलसिंह ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में वर्ष 2018 की मां दुर्गा पूजा और मेला आयोजन के संचालन को लेकर एक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता न्यास समिति के उपाध्यक्ष रोहित प्रसाद यादव ने की। बैठक में मुख्य रूप से दुर्गा पूजा और मेला आयोजन के संदर्भ में अलग-अलग कमेटी के लोगों के लिए प्रभार सौंपा गया। बैठक में मुख्य रूप से मां दुर्गा पूजा, प्रसाद, मेला कमेटी, मेला की सुरक्षा, साफ-सफाई एवं अनुमानित बजट पर मुख्य रूप से चर्चा की गई। बैठक में प्रस्ताव पारित कर अलग-अलग विभागों के पदाधिकारियों को विभागवार प्रभार देने का निर्णय लिया गया।

इसके तहत मेला कमेटी में जितेन्द्र गुप्ता, विरेन्द्र प्रसाद साह, निर्भय यादव, अरुण प्रसाद सिंह, सुरक्षा प्रभार चन्द्रशेखर वर्मा, प्रसाद कमेटी में अजय प्रताप सिंह, अरुण चौधरी, दिलीप चौधरी, विकास कुमार, सोनू कुमार को प्रभार दिया गया। स्वागत सह मिडिया प्रभार में रोहित यादव, रंजन कुमार सिंह, दिलीन कुमार दीपक, निर्मल कुमार निराला को प्रभार दिया गया। उक्त बैठक में न्यास कमेटी के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, रामाकांत झा, हीरा लाल रजक, उदय प्रसाद गुप्ता, सरयू यादव, मनोहर प्रसाद लाल, प्रभाष कुमार यादव मुख्य रुप से उपस्थित थे। जानकारी उपाध्यक्ष रोहित यादव ने दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें