ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियामशरूम तथा गुणवत्तापूर्ण बीज उत्पादन विषय पर प्रशिक्षण.

मशरूम तथा गुणवत्तापूर्ण बीज उत्पादन विषय पर प्रशिक्षण.

कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के तहत मशरूम तथा गुणवत्तापूर्ण बीज उत्पादक विषय पर 240 घंटे का प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। जिसका...

मशरूम तथा गुणवत्तापूर्ण बीज उत्पादन विषय पर प्रशिक्षण.
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाTue, 18 Feb 2020 01:02 AM
ऐप पर पढ़ें

कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के तहत मशरूम तथा गुणवत्तापूर्ण बीज उत्पादक विषय पर 240 घंटे का प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय पूर्णिया के प्राचार्य पारसनाथ एवं वरीय वैज्ञानिक डॉ सीमा कुमारी, डॉ हेमंत कुमार, गोविंद कुमार ने संयुक्त रूप से किया। यह प्रशिक्षण 24 मार्च तक चलेगा। इसमें कुल 40 प्रशिक्षणार्थी पूर्णिया के विभिन्न प्रखंडों से भाग ले रहे हैं। डॉक्टर पारसनाथ ने कहा कि आज के समय में किसानों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है कि किसान इस तरह के प्रशिक्षण को प्राप्त कर रोजगार की ओर आगे बढ़ेंगे और अपनी आय को दोगुना करने में अग्रसर होंगे। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान डॉ. सीमा कुमारी ने बीज उत्पादन की महत्ता एवं मशरूम उत्पादन की महत्ता पर विशेष प्रकाश डाला और प्रशिक्षण से लाभ प्राप्त करने को आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर आप घर बैठे मशरूम का उत्पादन कर सकते हैं तथा उससे अच्छी आय प्राप्त कर अपनी माली हालत में सुधार ला सकते हैं। केंद्र के वैज्ञानिक डॉ गोविंद कुमार ने बीज उत्पादन से संबंधित कई महत्वपूर्ण क्रियाकलाप पर भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस प्रशिक्षण में डॉ. हेमंत कुमार, किस्टो कुमार, डॉ. मनोज कुमार, अजीत कुमार, अजीत चौधरी, राकेश कुमार, सुशील कुमार, पवन कुमार, शंकर आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें