ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियातीन सौ वालंटियर को प्रशिक्षण

तीन सौ वालंटियर को प्रशिक्षण

केनगर। प्रखंड के बिठनौली पूरब पंचायत के मध्य विद्यालय में प्रथम एजूकेशन फाउंडेशन केन्द्र के द्वारा समर कैंप के लिए कमाल स्वयं सेवक को कक्षा 6,7 एवं...

तीन सौ वालंटियर को प्रशिक्षण
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाFri, 02 Jun 2023 12:51 AM
ऐप पर पढ़ें

केनगर। प्रखंड के बिठनौली पूरब पंचायत के मध्य विद्यालय में प्रथम एजूकेशन फाउंडेशन केन्द्र के द्वारा समर कैंप के लिए कमाल स्वयं सेवक को कक्षा 6,7 एवं 8 के बच्चे को पढ़ने -लिखने के साथ बुनियादी कौशल को मजबूत करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रथम एजूकेशन फाउंडेशन के सीआईएम प्रियंका झा, मास्टर ट्रेनर संजय कुमार तथा रींकू पासवान ने 10 स्वयं सेवक को प्रशिक्षित किया गया। शिक्षा विभाग, जीविका एवं प्रथम एजूकेशन फाउंडेशन के सहयोग से ग्रामीण बच्चों के पढ़ने - लिखने तथा बुनियादी कौशल को मजबूत करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सीआईएम प्रियंका झा ने बताया प्रथम एजूकेशन फाउंडेशन के कमाल अभियान में केनगर प्रखंड में 16 मास्टर ट्रेनर द्वारा तीन सौ भोलनटियर को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया एक रिपोर्ट के अनुसार कक्षा 6, 7 एवं 8 के 44.4 प्रतिशत बच्चे किताब से धारा प्रवाह कहानी या अन्य किसी तरह की बातें पढ़ने में असमर्थ है। ऐसी परिस्थिति में प्रशिक्षित भोलनटियर गर्मी की छुट्टी में गांव - गांव में जाकर समर कैंप के माध्यम से बच्चे की इस कमी को पाटने का प्रयास करेंगे। यह कार्यक्रम 1 से 30 जून के बीच गांव-गांव में कैम्प लगाकर स्वयं सेवक के माध्यम से 10 से 15 बच्चों को 1 से 2 घंटे तक पढ़ाएंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें