मछली पकड़ने गये अधेड़ की डूबने से मौत :
-फोटो : केनगर, एक संवाददाता। रविवार सुबह चम्पानगर थाना क्षेत्र के पोठिया रामपुर पंचायत के प्रसादपुर गांव के पास मकनाहा धार में मछली पकड़ने गये एक अध

केनगर, एक संवाददाता। रविवार सुबह चम्पानगर थाना क्षेत्र के पोठिया रामपुर पंचायत के प्रसादपुर गांव के पास मकनाहा धार में मछली पकड़ने गये एक अधेड़ की मौत डूबकर हो गई। घटना की जानकारी मृतक परिजनों को तब हुई जब गांव के कुछ लोग शौच करने मकनाहा धार गए। देखा कि पानी के अंदर कोई डूबा हुआ है। पानी से बाहर निकालने पर पहचान कर सूचना मृतक के परिजनों को दी। जानकारी के अनुसार मृतक प्रसादपुर गांव के वार्ड संख्या-एक स्थित महादलित बस्ती निवासी स्व0 मोती ऋषि का 55 वर्षीय पुत्र डोमी ऋषि है। घटना की सूचना पाकर मुखिया मो0 रियाज मृतक के घर गये। परिजनों को शव के दाह संस्कार के लिए कबीर अंत्येष्टि योजना से आर्थिक सहायता प्रदान की। इधर, मृतक परिजनों के बीच कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी मंगली देवी और तीन पुत्र तथा दो पुत्री समेत भरा पूरा परिवार शव से लिपट-लिपटकर रो रहे थे। मृतक का दाह संस्कार गांव के श्मशान घाट में ही कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।