चापाकल के नजदीक बने गढ्ढे में डूबने से एक वर्षीय बच्चे मौत
भवानीपुर के यादवटोला वार्ड तीन में चापाकल के नजदीक बने गढ्ढे में एक वर्षीय नवनीत कुमार की डूबने से मौत हो गई। घटना रविवार की दोपहर हुई जब बच्चा खेलते-खेलते गढ्ढे के पास चला गया। परिजन उसे पानी में...

भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर नगर पंचायत के यादवटोला वार्ड तीन में चापाकल के नजदीक बने गढ्ढे में डूबने से एक वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। घटना रविवार के दोपहर की है। मृतक नवनीत कुमार यादवटोला निवासी राजकुमार यादव का पुत्र था। मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार की दोपहर घर के सभी लोग सोये हुए थे । इसी दौरान खेलते-खलते बच्चा चापाकल के नजदीक बने गढ्ढे के पास चला गया और उसमें जमा पानी में डूब गया। काफी देर बाद जब घर के लोग चापाकल के नजदीक पानी लाने गए तो बच्चे को पानी में देखा। आनन-फानन में परिजन बच्चे के पानी से निकालकर अस्पताल ले गए जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी पाकर भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने शव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की जानकारी पाकर नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद शांति देवी, पूर्व सरपंच मंटू यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष बिंदेश्वरी बिमल, समाजसेवी संतोष कुमार उर्फ संटू यादव सहित दर्जनों लोग मृतक बच्चे के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया। घटना के बाद से घर में मातम छाया हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।