Tragic Death of One-Year-Old in Bhawanipur Due to Drowning in Water Pit चापाकल के नजदीक बने गढ्ढे में डूबने से एक वर्षीय बच्चे मौत, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsTragic Death of One-Year-Old in Bhawanipur Due to Drowning in Water Pit

चापाकल के नजदीक बने गढ्ढे में डूबने से एक वर्षीय बच्चे मौत

भवानीपुर के यादवटोला वार्ड तीन में चापाकल के नजदीक बने गढ्ढे में एक वर्षीय नवनीत कुमार की डूबने से मौत हो गई। घटना रविवार की दोपहर हुई जब बच्चा खेलते-खेलते गढ्ढे के पास चला गया। परिजन उसे पानी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 12 May 2025 03:09 AM
share Share
Follow Us on
चापाकल के नजदीक बने गढ्ढे में डूबने से एक वर्षीय बच्चे मौत

भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर नगर पंचायत के यादवटोला वार्ड तीन में चापाकल के नजदीक बने गढ्ढे में डूबने से एक वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। घटना रविवार के दोपहर की है। मृतक नवनीत कुमार यादवटोला निवासी राजकुमार यादव का पुत्र था। मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार की दोपहर घर के सभी लोग सोये हुए थे । इसी दौरान खेलते-खलते बच्चा चापाकल के नजदीक बने गढ्ढे के पास चला गया और उसमें जमा पानी में डूब गया। काफी देर बाद जब घर के लोग चापाकल के नजदीक पानी लाने गए तो बच्चे को पानी में देखा। आनन-फानन में परिजन बच्चे के पानी से निकालकर अस्पताल ले गए जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी पाकर भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने शव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की जानकारी पाकर नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद शांति देवी, पूर्व सरपंच मंटू यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष बिंदेश्वरी बिमल, समाजसेवी संतोष कुमार उर्फ संटू यादव सहित दर्जनों लोग मृतक बच्चे के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया। घटना के बाद से घर में मातम छाया हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।