ट्रैक्टर पलटी, चालक घायल
-फोटो : केनगर, एक संवाददाता। चम्पानगर से श्रीनगर जाने वाली मुख्य पथ स्थित गुदड़ी स्थान के समीप एक खाली टेलर के साथ ट्रैक्टर सड़क के दांयी ओर गड्ढे मे

केनगर, एक संवाददाता। चम्पानगर से श्रीनगर जाने वाली मुख्य पथ स्थित गुदड़ी स्थान के समीप एक खाली टेलर के साथ ट्रैक्टर सड़क के दांयी ओर गड्ढे में जा पलटी। ट्रैक्टर पर सवार चालक गंभीर रूप से जख्मी हुए। मौके पर पहुंची चम्पानगर पुलिस ने घायल चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केनगर भेज दिया। वहीं इलाजरत मालिक सह चालक की स्थिति को गंभीर देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक ने जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया जहाँ इलाज जारी है। घायल ट्रैक्टर चालक की पहचान अररिया जिले के बौंसी बसेटी थाना अंतर्गत फरकिया गाँव निवासी मो0 अरसद अली का 32 वर्षीय पुत्र मो0 शाहबाज के रूप में हुई है। घायल के परिजनों ने बताया कि घर से धान की मुठ्ठी वाला घास अपने ट्रैक्टर पर लोड कर बेचने हेतु नगर पंचायत चम्पानगर के रामनगर गांव खाली करने गया हुआ था। वहां से लौटने के क्रम में गुदड़ी स्थान के समीप ट्रैक्टर का ब्रेक फेल हो गया और ट्रैक्टर गड्ढे में जा पलटी। थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया कि घटना को लेकर घायल के परिजनों द्बारा आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।